शादी के बाद जुलूस में उड़ा दी गईं नोटों की गड्डियां! यूं लूटने जुटी भीड़; VIDEO देख बोले लोग- मत उड़ाओ गरीबों का मजाक
Mehsana Notes Viral Video: गुजरात के मेहसाणा जिले में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में लाखों रुपए हवा में उड़ा दिए गए। नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला गुजरात के मेहसाणा जिला का है। 16 फरवरी, 2023 को पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी। विवाह के अगले रोज इलाके में भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें रिश्तेदारों ने लाखों रुपए हवा में उड़ा दिए गए। इस दौरान 10 से 500 तक के नोट उड़ाए गए थे और नोटों को लूटने के लिए हाथापाई तक भी हुई। वाकये से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। क्लिप में नजर आया कि मकान की छत पर खड़े कुछ नोटों की गड्डियां लिए थे। वे इस दौरान हवा में नोट उड़ा रहे थे, जबकि नीचे भारी भीड़ उन नोटों को पकड़ने के लिए खड़ी थी।
टि्वटर पर यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। @palgaurav09 ने लिखा- मोटा भाई लोग सिर्फ लोन और इन्वेस्टर का पैसा उड़ाते हैं। @DineshBajaj_के हैंडल से दावा किया गया कि यह सब हराम का पैसा है। @8833Harshad की ओर से लिखा गया- यही किसी और राज्य में होता तो अब तक ईडी तुरंत भाग जाती। गुजरात के लिए सब माफ है।
@pckewalia के हैंडल से कहा गया कि अपना ही पैसा लूटते हैं लुटे हुए लोग। @pratapmeghwans5 की ओर से कहा गया- पैसों की कद्र किया करो और ऐसे पैसे उछाल कर गरीबों का मजाक भी मत उड़ाओ, क्योंकि पैसे से ही आपकी पहचान है। पैसे जाते टाइम नहीं लगता और गरीबी आते टाइम नहीं लगता हैं! @profBramha ने पूछा- क्या इसके लिए कोई नियम नहीं है? इन लोगों को जेल के पीछे होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited