How to fix a slow laptop: चलते चलते हैंग या स्लो हो जाता है लैपटॉप, इन टिप्स से बढ़ा सकते हैं गैजेट की स्पीड
How to make slow laptop fast, How to fix a slow laptop: पढ़ाई हो या ऑफिस का काम - लैपटॉप पर एक जरूरी गैजेट बन गया है। ये जितना सही चलेगा, काम उतनी जल्दी होगा। लेकिन स्लो और हैंग होने वाला लैपटॉप बहुत परेशान करता है। यहां देखें स्लो लैपटॉप को कैसे फास्ट (how to increase laptop speed) किया जा सकता है।
How to make slow laptop fast, How to fix a slow laptop: इंटरनेट, वेब, सोशल मीडिया वाले दौर में जितना जरूरी फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप का मौजूद होना होता है। उतना ही जरूरी उनका स्मार्ट, अपडेटेड और फास्ट (how to increase laptop speed) होना भी होता है। और अगर आपके फोन और लैपटॉप की स्पीड तेज नहीं है, तो आपका काम भी धीरे होना निश्चित है। जिसकी वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा बहुत सारी वजहों से हो सकता है, खासकर तब जब आपका लैपटॉप पुराना या बहुत भरा हुआ हो।
ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए, अपने गैजेट्स को अप टू डेट कैसे रखा जाए? यह सवाल आपको भी कई बार दिमाग में आता होगा। हालांकि यह जानना भी आवश्यक है की, थोड़े बदलावों से ही आप अपने गैजेट की स्थिति सुधार सकते हैं। ये रही लैपटॉप की स्पीड तेज करने के कुछ खास टिप्स।
How To make slow running laptop fast
1. हार्ड डिस्क को खाली करें
लैपटॉप हो या पीसी अगर किसी भी चीज को आप बहुत ज्यादा भर देंगे, तो लाजमी है कि उसकी स्पीड कम हो जाएगी। इसलिए समय समय पर अपने लैपटॉप की हार्ड डिस्क यानी की इंटरनल स्टोरेज को खाली करते रहना जरूरी है। जो फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स आपके काम के हैं, सिर्फ उन्हें ही laptop, पीसी में सेव करके रखे। बाकी बिना जरूरत की चीज़ों को डिलीट करदे। जिससे आपका गैजेट नए जैसे तेज चलने लगे।
2. इंटरनेट cache क्लियर करें
आपके लैपटॉप की स्पीड तभी अच्छी होगी। जब आप उसे अपडेटेड रखेंगे, इंटरनेट वाले ज़माने में यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। क्योंकि हम हर छोटी से छोटी चीज की जानकारी पाने के लिए इंटरनेट या वेब की मदद लेते हैं। हर सर्च से संबंधित जानकारी आपके लैपटॉप की मेमोरी में इकट्ठा होती है। और जब इसे खाली नहीं किया जाता, इसका सीधा असर गैजेट की स्पीड पर पड़ता हैं। आप ब्राउजर की सेटिंग में जाकर Internet Cache क्लियर कर सकते हैं। स्पीड की दिक्कत फिर से न हो इसलिए आप इंटरनेट Cache हटाने के साथ, क्लियर हिस्ट्री एंड डाटा भी कर सकते हैं।
3. एक साथ बहुत सारे टैब न खोलें
एक साथ बहुत सारी फाइल्स खोल देने के कारण भी, कई बार लैपटॉप हैंग होने लगता है। और इस घटती स्पीड की वजह से आपकी फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स लोड होने में सामान्य से ज्यादा वक्त ले सकते हैं। इसलिए एक साथ बहुत कुछ खोल देने के बजाय कोशिश करें कि आप एक एक करके टैब्स खोले। ऐसा करने से उस पर पड़ रहा अनाव्यशक जोर कम हो जाएगा।
4. पुराने लैपटॉप की RAM बदलवाएं
RAM यानी की रैंडम एक्सेस मेमोरी आपके लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड पर सीधा असर डालती है। और अगर आपका लैपटॉप पुराना हो गया है और आपको उसकी गति तेज करनी है। तो आपके पास RAM बढ़वाने का बहुत अच्छा ऑप्शन मौजूद है। जिससे आपका गैजेट नए जैसा काम करने लगेगा। इसके साथ ही अब लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
5. एंटीवायरस का प्रयोग
कई बार किसी तरह की असुरक्षित साइट्स या लिंक्स पर क्लिक करके, आपके लैपटॉप में वायरस या बग प्रवेश कर सकता है। जो आपके लैपटॉप की स्पीड को न केवल कम करता है, बल्कि पूरे सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है।
इन टिप्स की मदद से आप अपने अच्छे लैपटॉप को दोबारा फास्ट बना सकते हैं। अगर इसके बाद ही स्पीड दुरुस्त नहीं होती है तो हम आपको एक्सपर्ट की मदद लेने की सलाह देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited