Travel destinations for Raksha Bandhan: राखी पर भाई-बहन संग घूमने के लिए बेस्ट है भारत की ये जगहें, झट से करें विजिट

Places to travel with siblings in India: राखी का त्योहार बस आने ही वाला है, अगर आप भी ये रक्षाबंधन कुछ नए अंदाज में मनाना चाहते हैं। तो भाई-बहनों के साथ कोई बढ़िया सी ट्रिप पर जाने का प्लान एकदम जबरदस्त हो सकता है। यहां देखें राखी पर बजट में घूमने फिरने के लिए भारते की शानदार डेस्टिनेशन्स।

Rakshabandhan, travel destionation in india for family siblings, goa, munnar, rishikesh

Best travel destinations in india for siblings rakshabandhan travel rishikesh goa see budget travel

Travel destinations in India for Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के बीच का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है, और इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए रक्षाबंधन का शानदार त्योहार बस आने ही वाला है। इस राखी अगर आप भी अपने भाई बहनों के साथ कुछ बढ़िया क्वालिटी टाइम बिताने का प्लान कर रहे हैं, तो बजट में ट्रेवल करना बहुत ही अच्छा हो सकता है। यहां देखें भारत की बेहतरीन ट्रेवल लोकेशंस, जहां आपको परिवार या भाई बहनों संग जरूर ही जाना चाहिए।

Budget Travel destinations for siblings

ऋषिकेश

भाई-बहनों के साथ ट्रेवल करने का अलग ही मजा होता है, अगर आप भी इस राखी पर सिबलिंग ट्रेवल का प्लान कर रहे हैं। तो दिल्ली के आस पास वाले लोग ऋषिकेश जाने का मन बना रहते हैं। आप गंगा किनारे बैठ सुकून भरा क्वालिटी टाइम बिताने के साथ साथ बढ़िया मजेदार रोमांचक एक्टिविटीज भी प्लान कर सकते हैं।

कूर्ग

हरियाली और प्रकृति के बीच प्यारा समय बिताना चाह रहे हैं, तो साउथ की सुदंरता में कुछ दिन समय जरुर गुजार आएं। राखी के गिफ्ट के तौर पर आप भाई संग कूर्ग या चिकमगलूर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। पेड़, पौधे, प्रकृति और पशू-पक्षियों के बीच बेशक ही आपको खूब आनंद आएगा।

गोवा

बीच पर मजेदार ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो गोवा से बेहतर क्या ही हो सकता है। रोमांचक एक्टिविटिज, बीच किनारे क्वालिटी टाइम और मजेदार नाइट लाइफ का मजा बेशक ही आपके भाई-बहनों के साथ दुगना हो जाएगा। गोवा में आप शॉपिंग और शानदार खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

गिर नेशनल पार्क

वाइल्डलाइफ के शौकीन है, तो परिवार संग त्योहार पर गिर नेशनल पार्क या आपके आस पास वाला कोई राष्ट्रिय उद्यान जरुर विजिट करें। घने जंगलों के बीच अपनों के साथ समय बिताने का अलग ही आनंद होता है। जो बेशक ही आपको कहीं और नहीं मिलेगा।

मसूरी

बर्फ और ट्रेकिंग का क्रेज रखते हैं, तो मसूरी की वादियों में घूमने की प्लानिंग आपके लिए एकदम शानदार हो सकती है। मसूरी के आस पास आपको पेड, पौधे, झरने, पहाड़ और शांति का ऐसा मंत्रमुग्ध करने वाला अनुभव होगा, जैसा कभी कहीं नहीं हुआ होगा।

इसी के साथ साथ उदयपुर, लद्दाख, मेघालय, लोनावला भी राखी के आस पास घूमने के लिए देश की बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में शूमार है। वहीं अगर आप किसी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं, तो फिर बैंकॉक, भूटान, मालदिव्स, बाली जाया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited