इस iPhone की कीमत है 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा, जानें क्या है खास?

iPhone 14 Pro Max को सितंबर में लॉन्च किया गया था। हम यहां आपको इसके एक स्पेशल एडिशन मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 14 Pro Max Special Edition

iPhone 14 Pro Max Special Edition

अगर आप ये सोच रहे हैं कि iPhone 14 Pro Max की कीमत पहले की काफी ज्यादा है तो आपको इस मॉडल की कीमत जानकार हैरानी होगी। दरअसल, डिजाइनर्स ने Apple iPhone 14 Pro Max का एक नया एडिशन क्रिएट किया है। इस एडिशन में Rolex Daytona Watch को बैक में लगाया गया है। Luxury स्मार्टफोन और एक्सेसरीज ब्रैंड Caviar ने इस लग्जरी iPhone 14 Pro Max को पेश किया है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत $134,250 (लगभग 1.1 करोड़ रुपये) है।

iPhone 14 Pro Max लिमिटेड एडिशन की कीमत

Caviar की वेबसाइट पर Apple iPhone 14 Pro Max Grand Complications Daytona की कीमत 128GB वेरिएंट की कीमत $134,250 (लगभग 1.1 करोड़ रुपये), 256GB वेरिएंट की कीमत $134,580, 512GB वेरिएंट की कीमत $135,000 और 1TB वेरिएंट की कीमत $135,420 (लगभग 1.11 करोड़ रुपये) रखी गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 1GB वेरिएंट सिंगल कॉपी में आएगा।

केस की टाइटेनियम बॉडी में एक ब्लैक PVD कोटिंग अप्लाई की गई है। Rolex अपने ब्लैक डायल्स, केस और ब्रेसलेट्स को बनाने के लिए इसी कोटिंग का इस्तेमाल करता है। इस लिमिटेड एडिशन फोन की खास बात फुली फंक्शनल Rolex Cosmograph Daytona वॉच मौजूद है। इसमें डामयंड एलिमेंट्स के साथ 40mm येलो गोल्ड वॉच फेस है। Rolex watch को सीधे फोन की बॉडी में ही लगाया गया है। साथ ही यहां रेस कार कंट्रोल पैनल के डेकोरेटिव सेंसर्स भी हैं।

आपको बता दें कि Apple iPhone 14 Pro Max को भार में सितंबर में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 139,900 रुपये रखी गई है। इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, Dynamic Island और A16 Bionic प्रोसेसर मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited