iPhone 14 Plus की पहली सेल अगले हफ्ते से, क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?

इस महीने की शुरुआत में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए गए थे। इनमें से तीन पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

iPhone 14 Series

iPhone 14 Series

iPhone 14 Plus की सेल भारत में 7 अक्टूबर यानी अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है। iPhone 14 series के बाकी मॉडल्स पहले से ही सेल में मौजूद हैं। iPhone 14 का Plus वेरिएंट एक नया मॉडल है। इसे कंपनी ने खास तौर पर उनके लिए पेश किया है जो Pro मॉडल्स से कम कीमत में बड़ी बैटरी और बड़ी स्क्रीन चाहते हैं।

iPhone 14 Plus की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 89,990 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 99,900 रुपये और 512GB वेरिएंट के लिए 1,19,900 रुपये रखी गई है। इन वेरिएंट्स पर ऑफर्स की जानकारी अगले हफ्ते सेल शुरू होने के बाद मिल पाएगी। हालांकि, इस बीच एक सवाल ये भी है कि क्या ये फोन खरीदने लायक है?

क्या iPhone 14 Plus को खरीदना चाहिए?

पहली बात तो ये कि iPhone 14 Plus सभी ग्राहकों के लिए नहीं है। ये उन ग्राहकों के लिए है, जिन्हें बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ iPhone चाहिए। लेकिन, जो ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते। लेकिन, कुछ हम बातें हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकार आप शायद इस पर पैसा लगाने से बचेंगे।

पहली बात तो ये कि प्लस वेरिएंट काफी महंगा है। करीब 90 हजार रुपये खर्च करने के बाद भी ग्राहकों को काफी अच्छे फीचर्स नहीं मिल रहे हैं। इसकी कीमत में रेगुलर मॉडल की तुलना में करीब 10 हजार रुपये का अंतर है। दोनों ही फोन्स लगभग एक जैसे हैं। एक बड़ा अंतर डिस्प्ले को लेकर है। प्लस मॉडल में 6.7-इंच OLED पैनल दिया गया है। वहीं, स्टैंडर्ड वेरिएंट 6.1-इंच OLED स्क्रीन के साथ आती है। इसके बाद बैटरी को छोड़कर बाकी के फीचर्स एक जैसे ही हैं।

Apple का दावा है कि प्लस वेरिएंट में ग्राहकों को बड़ी बैटरी मिलेगा। हालांकि, रेगलुर वेरिएंट के लिए ये बताया गया है कि फोन में 16 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। वहीं, प्लस वेरिएंट के लिए ये समय 20 घंटे तक बताया गया है। रियल लाइफ में ये समय और भी कम हो सकता है। यानी दोनों मॉडल्स में केवल 4 घंटे का ही फर्क है।

iPhone 14 Plus को अगर आप भूल भी जाएं तो आप रेगुलर iPhone 14 वेरिएंट को भी शायद खरीदना पसंद ना करें। क्योंकि, ये लगभग iPhone 13 ही है और ये दिवाली सेल में फ्लिपकार्ट पर 58,900 रुपये में मिल रहा है। जबकि, iPhone 14 की आधिकारिक कीमत भारत में 79,900 रुपये है और प्लस वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 10,000 रुपये ज्यादा देना होगा।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus का डिजाइन पिछले साल के iPhone 13 जैसा ही है। साथ ही इसमें पुराने मॉडल की तरह A15 प्रोसेसर ही है। ऐसे में iPhone 13 एक बेहतर चॉइस आपके लिए हो सकता है। थोड़ी बड़ी स्क्रीन और केवल थोड़ी सी ज्यादा बैटरी के लिए iPhone 14 Plus पर ज्यादा पैसा खर्च करना शायद सही ना रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited