FIFA WC opening ceremony: फीफा वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में नोरा फतेही मचाएंगी धमाल, ये कलाकार भी बांधेंगे समां
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: कतर 2022 फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। फीफा पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन किसी खाड़ी देश में कर रहा है। आइन जानते हैं कि टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा?
नोरा फतेही और अल बेत स्टेडियम
फुटबॉल फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो अब ज्यादा दूर नहीं है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 रविवार से कतर में शुरू हो रहा है। फुटबॉल वर्ल्ड कप पहली बार किसी मिडिल ईस्ट देश में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच 20 नवंबर को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच अल बेत स्टेडियम में होगा। इस भिड़ंत से पहले कई मशहूर कलाकार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। बता दें कि अल बेत स्टेडियम की क्षमता 60,000 लोगों की है। यह स्टेडियम नवंबर 2021 में खोला गया था।
ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफॉर्म?फीफा की ओर से फिलहाल ओपनिंग सेरेमनी के लिए कलाकारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई मशहूर कलाकार उद्घाटन समारोह में अपना जलवा बिखेरेंगे। आइए जानते हैं कि संभावित लिस्ट में कौन-कौन से आर्टिस्ट हैं।
संबंधित खबरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचाती हुई नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि नोरा फीफा विश्व कप 2022 के आधिकारिक साउंडट्रैक पर परफॉर्म करेंगी। बीटीएस के के-पॉप सुपरस्टार किम जोंग-कूक वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म कर सकते हैं। बैंड के ट्वीट के मुताबिक, जोंग-कूक ने विश्व कप साउंडट्रैक में भी योगदान दिया है।
इनके अलावा, अमेरिकी म्यूजिकल ग्रुप ब्लैक आइड पीज और कोलंबियाई सिगंल जे बल्विन ओपनिंग सेरमेनी में नजर आ सकते हैं। वहीं, नाइजीरियाई सिंगर-गीतकार पैट्रिक नैमेका ओकोरी और अमेरिकी रैपर लिल बेबी के भी परफॉर्म करने की संभावना है।
इस मशहूर सिंगर ने ठुकराया ऑफरखबरों की मानें तो सिंगर रॉड स्टीवर्ट ने कतर में परफॉर्मे करने के लिए एक मिलियन डॉलर से अधिक के ऑफर को ठुकरा दिया था। स्टीवर्ट ने द संडे टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मेरे पास वहां परफॉर्म करने के लिए एक मिलियन डॉलर का ऑफर था पर मैंने मना कर दिया। वहां जाना सही नहीं है। गौरतलब है कि रूस में आयोजित फीफा विश्व कप 2018 में विल स्मिथ, रोबी विलियम्स और ऐडा गैरीफुल्लीना जैसी हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश के चलते खेल रुका, देखें ब्रिसबेन के मौसम का हर अपडेट
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited