FIFA World Cup 2022: सेनेगल से हार के बाद विश्व कप से बाहर मेजबान कतर, 92 साल में पहली बार हुआ ऐसा
फीफा विश्व कप 2022 की मेजबान कतर 92 साल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम बन गई है। सेनेगल ने शुक्रवार को कतर को पटखनी देकर उसके विश्व कप अभियान को खत्म कर दिया है।
सेनेगल बनाम कतर( साभार AP)
दोहा: सेनेगल के हाथों लगातार दूसरी पराजय और इक्वाडोर तथा नीदरलैंड का मैच ड्रॉ रहने के बाद मेजबान कतर पहले ही हफ्ते में विश्व कप से बाहर हो गया।
कतर की टीम के रक्षण में हुई चूक का पूरा फायदा उठाते हुए सेनेगल ने पहला गोल दागा और उसे शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 3-1 से हराया।
संबंधित खबरें
वहीं ग्रुप ए के अन्य मैच में नीदरलैंड और इक्वाडोर ने 1-1 से ड्रॉ खेलकर कतर की रवानगी तय कर दी। पिछले 12 साल से विश्व कप की तैयारी कर रही कतर की टीम एक सप्ताह भी टूर्नामेंट में टिक नहीं सकी। इसके साथ ही विश्व कप के 92 वर्ष के इतिहास में कतर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मेजबान टीम बन गई। पहले मैच में उसे इक्वाडोर ने 2-0 से हराया था।
दूसरी ओर पहले मैच में डच टीम से हारी सेनेगल टीम ने अपने अभियान को इस जीत के साथ ढर्रे पर लाया। स्ट्राइकर बुलाये डिया ने कतर के डिफेंडर बुआलेम खाउखी की गलती का फायदा उठाकर पहला गोल कर दिया।
फमारा डी ने दूसरे हाफ की शुरूआत में टीम की बढत दुगुनी कर दी। कतर के लिये सब्स्टीट्यूट मोहम्मद मुंतारी ने एक गोल दागा लेकिन छह मिनट बाद ही बाम्बा डिऐंग ने गोल करके सेनेगल को 3-1 से बढत दिला दी।
विश्व कप 2010 की मेजबान दक्षिण अफ्रीका ग्रुप चरण से बाहर होने वाली अकेली मेजबान टीम थी। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि तीन मैचों में से एक जीता और एक ड्रॉ खेला था। कतर ने पहली बार विश्व कप की मेजबानी पर 220 अरब डॉलर खर्च किये हैं लेकिन एक विश्व स्तरीय फुटबॉल टीम नहीं उतार सका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम में हुए दो बड़े बदलाव
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
PAK vs SA: बैटिंग पोजिशन बदलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज का गरजा बल्ला, लेकिन शतक से सिर्फ दो रन रह गए दूर
IND vs AUS 3rd Test Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited