Lanka Premier League: वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी का ऑलराउंड प्रदर्शन, 236 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Lanka Premier League, Jaffna Kings vs B-Love Kandy: लंका प्रीमियर लीग के 9वें मैच में जाफना किंग्स का सामना बी लव केंडी टीम से हुआ। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले बी लव केंडी टीम ने जाफना किंग्स को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।

Wanindu Hasaranga

वानिंदु हसरंगा। (फोटो- बी लव केंडी के ट्विटर से)

Lanka Premier League, Jaffna Kings vs B-Love Kandy: लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के खिलाफ बी लव केंडी टीम को आसान जीत मिली। लीग के 9वें मुकाबले में दोनों टीमों का आमना- सामना हुआ। बी लव केंडी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी जाफना किंग्स बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। 35 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट हो गए। जवाब खेलने उतरी बी लव केंडी टीम ने 42 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।

हरसंगा और नुवान के सामन फेल रही जाफना किंग्स

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जाफना किंग्स वानिंदु हसरंगा और नुवान प्रदीप के सामने फेल रही। दोनों गेंदबाजों ने जाफना किंग्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। जाफना किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। टीम का सिर्फ एक खिलाफ 35 प्लस स्कोर कर सका। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डुनिथ वेललेज ने 140.74 की स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों पर 6 विकेट और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा और नुवान प्रदीप ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने दो और इसुरु उडान ने एक विकेट लिए।

किंग्स के खिलाफ हसरंगा ने खेली कप्तानी पारी

जवाब में खेलने उतरी बी लब केंडी टीम ने 42 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 236.36 की स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों पर 5 चौके अैर 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 52 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी यह पारी वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए अच्छी खबर है। वहीं, फखर जमान अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने दिनेश चांडीमल के साथ अच्छी शुरुआत की। फखर जमान ने 39 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। जाफना किंग्स के महीश तीक्ष्णा और नंद्रे बर्गर ने एक-एक विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited