Happy Independence Day: टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है 15 अगस्त का दिन, जानें कब-कब हुआ मुकाबला

Happy Independence Day: भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आइए इस खास दिन पर टीम इंडिया ने कैसा प्रदर्शन किया है उस पर नजर डालते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि स्वतंत्रता दिवस का यह दिन टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है।

team india in independence day

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश भर के अलग-अलग राज्यों में सबका उत्साह देखने लायक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह खास दिन टीम इंडिया के लिए कितना खास रहा है? बात 15 अगस्त की करें तो इस दिन टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से दो मुकाबला लंदन ओवल में हुआ है, जबकि एक मुकाबला श्रीलंका के गाले में हुआ है।

15 अगस्त के दिन टीम इंडिया का पहला मैच (1936)

भारत तब ब्रिटिश राज के शासन में था। यह मैच इंग्लैंड और विजयनगरम के महाराज की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 471 रन बनाए। जवाब में भारत ने पहली पारी में 277 और दूसरी पारी में 313 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने केवल 84 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट (1952)

यह मुकाबला ओवल में हुआ था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लेन हटेन और डेविड शेफर्ड की ओपनिंग साझेदारी के दम पर पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाकर घोषित कर दिया। जवाब में बारिश से बाधित मैच में भारतीय टीम 98 रन पर ढेर हो गई। लेकिन यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया, जिसके चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप को टालने में कामयाब रहा।

भारत बनाम श्रीलंका, गाले टेस्ट (2001)

सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया 3 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया केवल 187 रन ही बना पाई। जवाब में श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा के शतकीय पारी के दम पर 362 रन बनाए। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम असफल रही और केवल 180 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका ने 6 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

15 अगस्त को मिली थी जीत (2019)

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 15 अगस्त के दिन टीम इंडिया को पहली जीत मिली। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ यह वनडे मुकाबला 14 अगस्त को शुरू हुआ, लेकिन वहां के समयनुसार मैच 15 अगस्त तक पहुंच गया और भारत ने पहली बार 15 अगस्त के दिन जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited