पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की रेस बनाई रोमांचक, यहां समझे समीकरण
Pakistan kept their semi finals hope alive: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड मैच में मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर प्रोटियाज को 33 रन से मात दी। पाकिस्तान की जीत के साथ ही ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस रोमांचक बन चुकी है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
- पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में दक्षिण अफ्रीका को दी मात
- पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा
- पाकिस्तान की टीम 4 मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है
सिडनी: पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से मात दी। सिडनी में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 185/9 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 14 ओवर में 142 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। प्रोटियाज टीम 14 ओवर में 108/9 का स्कोर बना सकी।
पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत खराब रही थी। उसे सबसे पहले भारत के हाथों आखिरी गेंद पर चार विकेट से शिकस्त मिली। इसके बाद वह जिंबाब्वे के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार हुई। जिंबाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को 1 रन से मात दी थी। तब लगने लगा था कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। मगर मेन इन ग्रीन ने जोरदार वापसी करते हुए पहले नीदरलैंड्स को मात दी और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराया। अगर अन्य मैचों के नतीजे भी पाकिस्तान के पक्ष में गए तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो सकता है।
संबंधित खबरें
वैसे, पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर प्रभाव पड़ा है। चलिए आपको बताते हैं कि ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने का कौन-कौन दावेदार है और वो कैसे टॉप-4 में जगह पक्की कर सकते हैं।
भारत के लिए आसान मौकाभारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का आसान तरीका है। वो रविवार को अगर जिंबाब्वे को हरा देगी तो अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहेगी। अगर भारत हारता भी है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद नहीं होंगे। मगर इस समय तो पाकिस्तान की जीत ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर को प्रभावित किया है।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भी दावेदारपाकिस्तान की आखिरी मुकाबले में हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। तब दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगी। भारत को भी पाकिस्तान की हार का फायदा मिलेगा क्योंकि उसका रन रेट बांलादेश से काफी बेहतर है। तीन टीमें तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। भारत के सेमीफाइनल की जगह पक्की करने के प्रबल अवसर हैं। बस पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर जीत ने भारत के टॉप-4 में पहुंचने के सफर को लंबा कर दिया है।
बहरहाल, एक जीत जहां भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाएगी, वहीं हारने पर उसे ध्यान देना होगा कि पाकिस्तान या दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक टीम मैच हार जाए। अगर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी मैच जीते तो भारत बाहर हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान के तब 6-6 अंक हो जाएंगे, लेकिन मेन इन ग्रीन का नेट रन रेट भारत से बेहतर है। हालांकि, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा ब्रिगेड आसानी से जिंबाब्वे का काम तमाम करके टॉप-4 में प्रवेश कर लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: टूटी साझेदारी, 101 रन बनाकर आउट हुए स्मिथ, AUS का स्कोर-319/4
WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज
IND vs AUS: 10 गेंद ने करा दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का करोड़ों का नुकसान, मजेदार है कारण
PAK vs SA 1st ODI LIVE Streaming: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक और रोमांचक मुकाबला, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
WPL 2025 Auction LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से होगा WPL 2025 का ऑक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited