NZ vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: ग्रीन ने जड़ा अपना दूसरा टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलिया 279/9

NZ vs AUS 1st Test Day 1 Highlights today: ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिलाजुला रहा(NZ vs AUS 1st Test, Day 1 Match )। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के इस पहले टेस्ट के पहले दिन वेलिंगटन में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 279 रन बना लिए थे। कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा।

NZ vs AUS 1st Test Day 1 Highlights

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के पहले दिन का हाल

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच
  • पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 279/9
  • कैमरन ग्रीन ने जड़ा करियर का दूसरा टेस्ट शतक

NZ (New Zealand) vs AUS (Australia) 1st Test Day-1 Highlights: वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया। मैच के पहले दिन टिम साउदी की अगुवाई में खेलने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

BCCI Announces Annual Contract 2024 List

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसके ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत जरूर की, लेकिन फिर अचानक 89 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। इस दौरान कैमरन ग्रीन ने पिच पर खूंटा गाड़कर रखा और अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट दिन-1 मैच के पहले दिन क्या कुछ हुआ।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हाइलाइट्स:

  • न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरा और उनकी सलामी जोड़ी ने 61 रन की साझेदारी की।
  • लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट पर 61 रन था।
  • ओपनर स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
  • मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 1 रन बनाकर आउट हो गए।
  • ट्रेविस हेड भी इसके बाद 1 रन बनाकर आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया 89 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था।
  • ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने पारी संभाली और 108 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।
  • चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे।
  • कप्तान मिशेल मार्श ने ग्रीन का अच्छा साथ दिया लेकिन वो भी 40 रन बनाकर आउट हो गए।
  • इसके बाद एलेक्स कैरी (10 रन), मिचेल स्टार्क (9 रन), कप्तान पैट कमिंस (16 रन) और नाथन ल्योन (5 रन) बनाकर आउट हुए।
  • गिरते विकेटों के बावजूद कैमरन ग्रीन टिके रहे और 154 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया।
  • पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 9 विकेट पर 279 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड पारी समेटने से 1 विकेट दूर है। पिच पर कैमरन ग्रीन (नाबाद 103 रन, 16 चौके) और जोश हेजलवुड (नाबाद 0 रन) टिके हुए थे।

वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन मेजबान कीवी टीम के गेंदबाजों में सबसे शानदार प्रदर्शन तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने किया जिन्होंने 43 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा विलियम ओ'रूर्के और स्कॉट कुग्लेइन ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि एक विकेट रचिन रविंद्र ने लिया।

RCB Vs DC W Dream11 Prediction

Karachi Kings vs Quetta Live Streaming

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited