IND vs ZIM: भारत से मिली हार के बाद क्या बोले जिंबाब्वे के कप्तान इर्विन, यहां जानिए

Craig Ervine statement, India vs Zimbabwe, T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप-2 के अंतिम मुकाबले भारत के खिलाफ 71 रनों से मिली हार के बाद जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं। इस मैच में क्रेग इर्विन भी फ्लॉप साबित हुए।

craig_ervine

क्रेग इर्विन (AP)

भारत और जिंबाब्वे के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मैच में टीम इंडिया ने 71 रनों से जोरदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने ग्रुप-2 की अंक तालिका में पाकिस्तान से शीर्ष स्थान छीनते हुए नंबर.1 बनने का कमाल भी किया। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। भारत के खिलाफ हार के बाद जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन क्या कुछ बोले, आइए जानते हैं।

जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने कहा कि टूर्नामेंट के शुरू में अच्छा खेल दिखाने के बाद उनकी टीम सही राह से भटक गई। जिंबाब्वे ने शुरू में पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि हम अपनी रणनीति में बदलाव कर सकते थे। सूर्य कुमार ने आखिर में बेहतरीन बल्लेबाजी की और रिची की यार्कर को अच्छी तरह से खेला जो कि हमारे रणनीति का प्रमुख हिस्सा था। वहां हम इसमें थोड़ा बदलाव कर सकते थे।’’

गौरतलब है कि केएल राहुल की 51 रनों की शानदार पारी के बाद वो सूर्यकुमार यादव ही थे जिन्होंने जिंबाब्वे की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अपने अद्भुत शॉट्स के दम पर इस बल्लेबाज ने नाबाद 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और मैच का रुख पलट दिया। भारत ने 187 रनों का विशाल लक्ष्य दिया और फिर जिंबाब्वे को 115 पर रोकते हुए मैच अपने नाम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited