IND vs BAN: एशिया कप में 12 साल बाद बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दी पटखनी
IND vs BAN: कोलंबो में खेले गए सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 6 रन से हरा दिया। टीम इंडिया के सामने 266 रन का लक्ष्य था, लेकिन 49.5 गेेंद में पूरी टीम केवल 259 रन बनाकर आउट हो गई। गिल ने 121 रन की पारी खेली।
शाकिब अल हसन के नेतृत्व में बांग्लादेश(साभार-ICC)
- बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराया
- सुपर फोर में दर्ज की पहली जीत
- 12 साल बाद भारत के खिलाफ एशिया कप में जीता बांग्लादेश
कोलंबो में खेले गए सुपर फोर के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को 12 साल बाद एशिया कप में हार थमा दी। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य था, लेकिन शुभमन गिल की शानदार 121 रन की पारी के बावजूद टीम इंडिया 1 गेंद पहले 259 रन बनाकर आउट हो गई।
गिल के अलावा आखिर में अक्षर पटेल ने 34 गेंद पर 42 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम इंडिया की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर पाए। टीम इंडिया को आखिरी दो ओवर में 17 रन की दरकार थी, लेकिन 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुस्तफिजुर ने अक्षर को आउट कर टीम इंडिया को हार थमा दी। एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की यह पहली हार है। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 3 जबकि मेहदी हसन और तंजिम हसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की पारी, शाकिब का अर्धशतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाये। बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 59 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन शाकिब ने 85 गेंद में 80 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला और तौहिद ने 81 गेंद में 54 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रन की भागीदारी निभायी।
बांग्लादेश के लिए शाकिब के अलावा नसुम अहमद ने 44 और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किये। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather Report: क्या दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए रविवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल हुई पेरिस ओलंपिक की टी-शर्ट
ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा
मोहम्मद आमिर ने फिर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई थी वापसी
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited