Ratha Saptami Sloka in Hindi: रथ सप्तमी के दिन इस श्लोक का जरूर करें जाप, हर काम में मिलेगी सफलता
Ratha Saptami Sloka: रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है। ये त्योहार हर साल माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। यहां देखें रथ सप्तमी के श्लोक मंत्र।
Ratha Saptami Sloka
Ratha Saptami Sloka: सनातन धर्म में रथ सप्तमी के त्योहार का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है इस दिन ये वही दिन है जब सूर्य भगवान ने पूरे दुनिया का ज्ञान वर्धन करना शुरू किया था। इसलिए इस दिन को सूर्य देव के जन्म दिवस के रूप में भी जाना जाता है। मान्यता है कि इसी दिन से गर्मी की शुरुआत हो जाती है। इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व माना गया है। जानिए रथ सप्तमी के दिन किस श्लोक का जाप करना चाहिए।
Ratha Saptami Sloka
अर्कपत्र स्नान श्लोकाः
सप्तसप्तिप्रिये देवि सप्तलोकैकदीपिके ।
सप्तजन्मार्जितं पापं हर सप्तमि सत्वरम् ॥ 1 ॥
यन्मयात्र कृतं पापं पूर्वं सप्तसु जन्मसु ।
तत्सर्वं शोकमोहौ च माकरी हन्तु सप्तमी ॥ 2 ॥
नमामि सप्तमीं देवीं सर्वपापप्रणाशिनीम् ।
सप्तार्कपत्रस्नानेन मम पापं व्यापोहतु ॥ 2 ॥
अर्घ्य श्लोकम् ।
सप्त सप्ति वहप्रीत सप्तलोक प्रदीपन ।
सप्तमी सहितो देव गृहाणार्घ्यं दिवाकर ॥ 1 ॥
रथ सप्तमी अन्य पाठः
यदा जन्मकृतं पापं मया जन्मसु जन्मसु ।
तन्मे रोगं च शोकं च माकरी हन्तु सप्तमी ॥ 1
एतज्जन्म कृतं पापं यच्च जन्मान्तरार्जितम् ।
मनो वाक्कायजं यच्च ज्ञाताज्ञाते च ये पुनः ॥ 2
इति सप्तविधं पापं स्नानान्मे सप्त सप्तिके ।
सप्तव्याधि समायुक्तं हर माकरि सप्तमी ॥ 3
सप्त सप्त महासप्त सप्त द्वीपा वसुन्धरा ।
श्वेतार्क पर्णमादाय सप्तमी रथ सप्तमी ॥ 4
इति श्री रथ सप्तमि श्लोकाः ||
रथ सप्तमी श्लोक का महत्व
रथ सप्तमी श्लोक एक शक्तिशाली मंत्र है। जिसका जप रथ सप्तमी के दिन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। अगर आप सूर्य देव की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो भक्तिपूर्वक इसका जाप करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 14 December 2024: पंचांग से जानिए क्या रहेगा मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन पूजा का मुहूर्त, कितने बजे होगा सर्यास्त
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला कब और कहां लगेगा, नोट कर लें शाही स्नान की डेट्स
Mahakumbh 2025 : साल 2025 में कब और कहां लगेगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सारी डेट
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के समय में कब से शुरू होगा कल्पवास, यहां नोट करें तारीख और इसका महत्व
Tilkut Chauth 2025 Date: साल 2025 में तिलकुट चौथ कब है? यहां जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited