Veer Savarkar Punyatithi Sandesh: देश के वीर सपूत की पुण्यतिथि पर दिल से करें प्रणाम, देखें वीर सावरकर श्रद्धांजलि संदेश

Veer Savarkar Punyatithi 2024 Sandesh (वीर सावरकर पुण्यतिथि): भारत के वीर सपूत विनायक दामोदर सावरकर यानि की वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि के दिन इन शायरी, कोट्स, मेसेजेस के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Veer Savarkar death anniversary, veer savarkar jayanti shradhanjali sandesh, freedom fighter shayari in hindi

Veer savarkar death anniversary shradhanjali sandesh

Veer Savarkar Punyatithi 2024 Shradhanjali Sandesh (वीर सावरकर पुण्यतिथि): भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता श्री विनायक दामोदर सावरकर यानि की वीर सावरकर जी की आज 26 फरवरी 2024 के दिन 58वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। वीर सावरकर न केवल महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि उन्होने समाज सुधारक, लेखक, वकील, राजनीतिज्ञ के रूप में भी भारत को दुनिया भर में पहचान दिलाने के लिए खूब काम किया है। ऐसे महान व्यक्ति की पुण्यतिथि पर नमन कर आप भी अपने अपनों वीर सावरकर जी का जीवन परिचय देने के साथ श्रद्धांजलि संदेश भेज सकते हैं।

वीर सावरकर पुण्यतिथि श्रद्धांजलि संदेश, Veer Savarkar Punyatithi message, sandesh in hindi

1. भारत मां के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी व प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन…

Veer Savarkar death Anniversary message

2. यह तीर्थ महातीर्थों का है,

मत कहो इसे काला पानी तुम सुनों,

यहां की धरती के कण-कण से गाथा बलिदानी

भारत मां के वीर सपूत की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन…

Veer Savarkar Punyatithi Sandesh

3. काल स्वयं मुझ से डरा है,

मैं काल से नहीं, काले पानी का कालकूट पीकर काल से कराल स्तभों को झकझोर कर,

मैं बार-बार लौट आया हूँ,

और फिर भी मैं जीवित हूँ। हारी मृत्यु है, मैं नहीं

Veer Savarkar Quotes

4. माँ भारती के वीर सपूत,

प्रखर राष्ट्रवादी नेता एवं समाज सुधारक

वीर सवारकरजी की पुण्यतिथि पर उन्हे शत शत नमन

Veer Savarkar jayanti

5. राष्ट्रभक्त, वीर स्वतंत्रता सेनानी एवं महान देशभक्त श्री वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

Veer Savarkar punyatithi shradhanjali sandesh

6. देश के करोड़ों लोगों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना

जागृत करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन

Veer Savarkar Punyatithi Sandesh

7. अन्याय का जड़ से उन्मूलन कर सत्य धर्म की स्थापना हेतु क्रांति, प्रतिशोध आदि प्रकृतिप्रदत्त साधन ही हैं।

Veer Savarkar death Anniversary 2024

8. देश-हित के लिए अन्य त्यागों के साथ जन-प्रियता का त्याग करना सबसे बड़ा और ऊंचा आदर्श है।

Veer Savarkar punyatithi naman

9. नुष्य की संपूर्ण शक्ति का मूल उसकी खुद की अनुभूति में ही विद्यमान है।

Veer Savarkar jayanti

10. कष्ट ही तो वह चाक शक्ति है जो इंसान को कसौटी पर परखती है और उसे आगे बढ़ाती है।

Veer Savarkar death Anniversary

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited