Valentine's Week 2023: आज से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, यहां जानें किस दिन क्या करें सेलिब्रेट

Valentine's Week Days List 2023: कुछ ही घंटो में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है। ऑरिया ऑफ जैकोबस की किताब में वैलेंटाइन वीक का जिक्र किया गया है, यह दिन रोम के पादरी संत वैलेंटाइन को समर्पित है। ऐसे में यहां देखें वैलेंटाइन वीक 2023 की लिस्ट महत्व व इतिहास से लेकर संपूर्ण जानकारी।

Valentine Week Days List 2023

Valentine Week 2023: वैलेंटाइन वीक 2023 लिस्ट, महत्व व इतिहास

मुख्य बातें
  • 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है वैलेंटाइन वीक।
  • सैंट वैलेंटाइन को समर्पित है वैलेंटाइन डे।
  • 14 फरवरी को मनाया जाता है वैलेंटाइन डे।

Valentine's Week Days List 2023: वो इक भटकती खुशबू मैं इक हवा का झोंका...मोहब्बत के सप्ताह की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। प्रेमी जोड़ों में एक अलग ही उत्साह देखने को (valentine week) मिल रहा है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से मोहब्बत का इजहार (valentine week 2023) करते हैं। वर्षों से किसी के प्यार में दीवाना आशिक अपनी मासुका से प्यार का इजहार (valentine week 2023 List) करता है। यही वह सप्ताह है, जब बेजुबां प्रेम की भाषा को जुबां मिलती है, जो दो अधूरे लोगों को पूरा करती है। रांझा अपनी हीर से मोहब्बत का इजहार करता है। यह सप्ताह शादीशुदा लोगों के लिए भी बेहद खास है। इसे प्यार का मौसम भी कहा जाता है, लोग एक दूसरे के साथ जिंदगीभर साथ रहने का वादा (valentine week Importance) करते हैं। रोज डे के साथ शुरु होने वाला यह सप्ताह वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है। ऑरिया ऑफ जैकोबस की किताब में वेलेंटाइन वीक का जिक्र किया गया है, यह दिन रोम के पादरी सैंट वैलेंटाइन को समर्पित है।

वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, यहां देखें रोज डे से लेकर किस डे तक मोहब्बत के सप्ताह की पूरी लिस्ट

बता दें यह दिन शहीद सैंट वैलेंटाइन को सम्मानित करने के लिए सेलिब्रेट किया (valentine week history) जाता है। इतिहासकारों की मानें तो मोहब्बत को जिंदा रखने के लिए सैंट वैलेंटाइन ने अपनी कुर्बानी दी थी। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत क्लाउडियस के दौर से शुरू हुई। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, क्या है इस दिन का महत्व व इतिहास। यहां देखें वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर।

Valentine Week Days List 2023 Date Sheet, वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर

7 फरवरी, मंगलवार रोज डे
8 फरवरी, बुधवारप्रपोज डे
9 फरवरी, गुरुवारचॉकलेट डे
10 फरवरी , शुक्रवारटेडी डे
11 फरवरी, शनिवार प्रॉमिस डे
12 फरवरी, रविवारहग डे
13 फरवरी, सोमवारकिस डे
14 फरवरी, मंगलवारवैलेंटाइन डे
क्यों मनाया जता है वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे रोम के पादरी संत वैलेंटाइन को समर्पित है। ऑरिया ऑफ जैकोबस की किताब पर नजर डालें तो 270ई में सैंट वैलेंटाइन हुआ करते थे, उन्होंने हमेशा से प्रेम को बढ़ावा दिया, वहीं उस समय रोम के राजा क्लाउडियस प्रेम के सख्त विरोध में थे। यही कारण है कि, उन्हें सैलेंटाइन की ये बातें खटकती थी। क्योंकि वह प्रेम विवाह में विश्वास नहीं रखते थे। क्लाउडियस का मानना था कि, प्रेम या किसी के प्रति झुकाव से सैनिकों का ध्यान भंग होता है। यही कारण था कि उसने अपने राज्य में शादी व सगाई पर पाबंदी लगा दी थी।

14 फरवरी को हुई थी सैंट वैलेंटाइन को फांसी

सैंट वैलेंटाइन हमेशा से प्यार के पक्षधर रहे, उन्होंने राजा के आदेश का विरोध करते हुए कई सैनिकों व अधिकारियों की शादी करवाई और इसके पक्षधर रहे। राजा ने सैंट वैलेंटाइन को ऐसा करते देख 14 फरवरी को फांसी की सजा सुना दी और उन्हें फांसी पर चढ़ा दया गया। वैलेंटाइन ने मोहब्बत को जिंदा रखने के लिए अपनी कुर्बानी दी। इस दिन से प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को यानी उनके शहीदी दिवस को वैलेंटाइन डे रूप में मनाया जाता है।

जेलर की बेटी को दान की थी आंखें

सैंट वैलेंटाइन को लेकर एक और कहानी काफी प्रचलित है। कहा जाता है कि, सैंट वैलेंटाइन ने अपनी मौत के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को आंखें दान की थी। साथ ही उन्होंने जैकोबस के नाम एक पत्र भी लिखा था। 14 फरवरी का दिन पूरी तरह से सैंट वैलेंटाइन को समर्पित होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited