Love Shayari For Girlfriend: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज से दूर बैठी महबूबा से करें प्यार का इजहार, रिश्ते में भर जाएगी चासनी सी मिठास

Love Shayari For Girlfriend: अगर आप अपनी दिलरुबा से दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये लव मैसेज, शायरी, कोट्स, विशेज, फोटोज बेज सकते हैं। यहां देखें मोहब्बत भरी शायरी।

Love Shayari For Girlfriend

Love Shayari For Girlfriend

Love Shayari For Girlfriend: प्यार करने वाले लोगों के लिए हर दिन ही खास होता है। प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खुश करने और पलों को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। प्यार एक अनमोल तोहफा है जो जिंदगी में कभी ना कभी हर इंसान को हो ही जाता है। कपल्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कोई गिफ्ट्स देकर अपने दिल की बात कहता है तो कोई गुलाब देकर। लेकिन उनके लिए प्यार का इजहार करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है जो लोग अपनी महबूबा से दूर बैठे होते हैं। आज हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले लव बर्ड्स के लिए कुछ लव कोट्स, शायरी, मैसेज, फोटोज लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी महबूबा से प्यार का इजहार कर सकते हैं।

Love Quotes and Shayari For Girlfriend in Hindi

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम

आज दिल की एक एक धड़कन पर

हुकूमत है तुम्हारी। लव यू मेरी जान।

I Love You Meri Jan

मैं तुमसे प्यार करता हूँ और यह मुझे डराता है

मैं नहीं चाहता कि यह भावना गायब हो जाए।

मैं चाहता हूं कि तुम खुश रहो,

और मै यह भी चाहता हूं कि तुम मेरे साथ खुश रहो।

I Love You

आज खुदा ने मुझसे कहा

भुला क्यों नहीं देते उसे

मैंने कहा इतनी फिक्र है

तो मिला क्यों नहीं देते !

Love You Dear !

मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी आत्मा का एक हिस्सा

हर चीज़ की शुरुआत से ही तुमसे प्यार करता है

शायद हम एक ही सितारे से हैं।

Love You My Jaan

मैं बेचैन सा लगता हूं

वो राहत जैसी लगती हैं

मैं खो जाता हूं ख्वाबों में

वो भीतर मेरे जगती हैं !

Miss You Dear !

काश तू चांद और मैं सितारा होता,

आसमान में एक आशियां हमारा होता,

लोग तुम्हें दूर से देखते,

पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता।

Love You My Jaan

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited