Happy Propose day 2024 Romantic Messages: इन रोमांटिक मैसेज, कोट्स, शायरी के साथ अपने लव को करें प्रपोज, नहीं पड़ेगी गुलाब, गुलदस्ते की जरूरत
Happy Propose Day 2024 Romantic Messages: रोज डे खत्म होते ही आज लोग प्रपोज डे का जश्न बड़ी धूम धाम से मनाएंगे और एक दूसरे से दिल की बात कहेंगे। ऐसे में अगर आप भी प्रपोज डे को यादगार बनाना चाहते हैं और क्रश या गर्लफ्रेंड से दिल की बात करना चाहते हैं तो ये रोमांटिक मैसेज भेज सकते हैं।
Propose Day love messages
Propose Day 2024 Love Messages: दुनियाभर में कल रोज डे की धूम देखने को मिली। रोज डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। वैलेंटाइन वीक 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाता है। रोज डे के अगले दिन यानी आज 8 फरवरी 2024 को प्रपोज डे (Propose Day) सेलिब्रेट किया जाएगा। कपल्स के लिए वैसे तो हर वीक ही वैलेंटाइन वीक होता है लेकिन प्यार के इस सप्ताह को वे यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। महंगे गिफ्ट्स से लेकर गुलदस्ते और गुलाब तक, कपल्स एक-दूसरे को अलग अलग तरीकों से प्रपोज करते हैं। लेकिन उन लोगों के लिए ये सब कर पाना मुश्किल होता है जो लोग एक-दूसरे से दूर होते हैं या फिर किसी को मन ही मन पसंद करते हैं और दिल की बात कहना चाहते हैं पर कह नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए आज हम कुछ लव कोट्स, मैसेज, शायरी, स्टेटस, फोटो लेकर आए हैं जिसके जरिए वो लोग अपने दिल की बात कह सकते हैं। यहां देखें प्रपोज डे के लव मैसेज, प्रपोज डे कोट्स, प्रपोज डे शायरी, प्रपोज डे विशेज, प्रपोज डे फोटोज।
Propose Day 2024 Status Video, Love Messages Download in Hindi
1. कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा
Happy Propose Day 2024
2. दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है
Happy Propose Day
3. मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Propose Day
4. दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day Dear
5. कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है।
Happy Propose Day 2024
6.दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं।
Happy Propose Day
7. कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे
Happy Propose Day
8. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
कि तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Propose Day
9. दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं
Happy Propose Day
10. कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज Propose Day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं
Happy Propose Day
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited