Happy Gurpurab 2022 Wishes Images, Messages: गुरु नानक जयंती पर दें बधाई संदेश, वॉट्सऐप पर भेजें ये इमेज और कोट्स

Happy Gurpurab, Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos and Status: गुरु नानक जयंती कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार आठ नवंबर को मनाया जाएगा। गुरु नानक जयंती के मौके पर आप कुछ खास फोटोज, कोट्स और मैसेज के जरिए विश कर सकते हैं। यहां पर देखें गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं।

Happy Gurpurab 2022 Wishes Images, Messages: गुरु नानक जयंती पर दें बधाई संदेश, वॉट्सऐप पर भेजें ये इमेज और कोट्स

Happy Gurpurab, Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती कार्तिक मास की पूर्णिमा में मनाई जाती है। सिख धर्म में गुरु नानक जयंती सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है। इस दिन देश में गुरुद्वारों पर श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ होती है। गुरु नानक जयंती के मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं।

गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है। सिख धर्म के अनुयायी इस दिन अखंड पाठ, कीर्तन करते हैं। साथ ही लंगर भी खाते हैं। गुरु नानक जी सिख समुदाय के संस्थापक और पहले गुरु थे। उनका जन्म 1469 को राय भोई की तलवंडी में हुआ था, जो अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ननकाना साहिब में है। 1539 ई. में करतारपुर (जो अब पाकिस्तान में है) की एक धर्मशाला में उनकी मृत्यु हुई थी। गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के मौके पर

Guru Nanak Jayanti 2022

गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे,

तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,

आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,

अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको.

हैप्पी गुरु नानक जयंती।

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,

वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!

हैप्पी गुरु नानक जयंती…!!!

नानक मेरी हर सांस में,

नानक मेरी हर एहसास में,

साईं मेरी हर विश्वास में,

साईं के चरणों में मिले जगह

मैं हूं इसी आस में।

जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ

तो बोलो क्यों करूं मैं टेंशन की बात

उनकी वाणी मीठी लगती मुझे

उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे।

“सतनाम वाहे गुरु,

गुरु पर्व की असीमित शुभकामनाएं।

आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो!”

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,

बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.

गुरु नानक जयंती के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं..!!

गुरु नानक जयंती की बधाईयां,

मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है कि,

आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,

गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे।

May Guru Nanak Dev fulfil all those wishes and shower his blessings on you forever, happy Guru Nanak Jayanti to you and your family.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited