Best Places to Visit in South India: सर्दियों से पहले साउथ इंडिया में इन जगहों पर जरूर जाएं, खूब बनेंगी मेमोरी

Best vacation locations in south India in October: कई लोग सर्दियों के मौसम से पहले घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में दक्षिण भारत में कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां घूमना एक लाजवाब अनुभव हो सकता है। खासकर उत्तर भारत के लोगों को यहां जरूर घूमना चाहिए।

Best Vacation Locations in south India

साउथ इंडिया में घूमने के लिए सबसे अच्छे जगहें

मुख्य बातें
  • सर्दियों से पहले अक्टूबर के महीने में घूमना काफी मजेदार होता है।
  • उत्तर भारत के लोगों को एक बार साउथ इंडिया जरूर घूमना चाहिए।
  • साउथ इंडिया की कई जगह घूमने के लिए लाजवाब हैं।

Best Places for Vacation in October: मानसून के गुड बाय करने के बाद सर्दियां आ रही हैं। अक्टूबर घूमने के लिए सबसे बढ़िया महीना माना जाता है। जहां हल्की हल्की ठंड के साथ वेकेशन पर जाने का मजा ही कुछ और होता है । अगर आप भी बना रहे है इस प्री विंटर वेकेशन का प्लान, तो हो जाओ रेडी।हम लाए हैं दक्षिण भारत के खूबसूरत जगहों की लिस्ट (Best vacation locations in south India) जहां पर इस अक्टूबर आप अपना वेकेशन मना सकते हैं।

Best vacation locations in south India

Vagamon:

अगर आप फोटो लेने के शौकीन हैं और ग्रीनरी आपको भाती है तो वागामोन इसके लिए सबसे बढ़िया जगह है। सेंट्रल त्रावणकोर का यह छोटा सा सुंदर शहर समुद्र तल से लगभग 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चाय बागानों से घिरे इस हरे -भरे शहर में घूमने की बात ही निराली है । यहां जाने तक का सफर भी आपके लिए काफी यादगार रहेगा।

Wayanad:

कोझिकोड के समुद्र तटों से लगभग 76 किमी की दूरी पर बसा यह मनमोहक हिल स्टेशन देखने लायक है । आप यहां एक बार जायेगे तो बार-बार जाने का मन करेगा । यह हिल स्टेशन पश्चिमी घाटों के बीच बसा हुआ है । वन्य जीव ,जंगल और हरी भरी घाटी यहां देखते ही बनती है ।

Chettinad:

मंदिरों का शहर कहे जाने वाला चेट्टीनाड तमिलनाडु के शिवगंगा में स्थित है। यहां के घर महलों की तरह है , राजसी हवेली , आकर्षक म्यूजियम और यहां की जीवंत संस्कृति इस जगह को खास बनाती है ।जो लोगो को दूर से भी अपने पास बुला लेती है। इस वेकेशन यहां जरूर जाएं और अपने ट्रिप को यादगार बनाएं ।

Vattakanal:

यह एक हिडन जेम है जो अपनी आलीशान ग्रीनरी के लिए प्रसिद्ध है। यहां आपको ठहरने के लिए आलीशान लकड़ी के घर मिलेंगे वहां रुक कर आप इसका मजा ले सकते है। यह प्रसिद्ध जगह वट्टाकनाल कोडाईकनाल फॉल्स से 6 किमी दूर है।

Nagarhole:

नागरहोल में घने जंगलों और घाटियों से निकलने वाले असंख्य झरने है । यह शहर कोडागु और मैसूर में फैला हुआ है अगर आप इसका इतिहास पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि यह जगह मैसूर शासन के शिकारगाह के रूप में काम आती थी। यहां आपको झरनों के साथ खूबसूरत मंदिर भी देखने को मिलेंगे। अक्टूबर में यहां का मौसम सुहावना होता है और भीड़ भी नहीं होती ।

Madikeri:

यह खूबसूरत पहाड़ी शहर पश्चिमी घाट में समुद्र तल से 1452 मीटर की ऊंचाई पर है। नेचर लवर्स के लिए तो यह स्वर्ग से कम नहीं है। यहां के हरे- भरे लकड़ी के ढलान , धुंध से ढके हुए पहाड़ ,मसाले और चाय के बागान देखकर आप सब कुछ भूल जाएँगे और यहां के घने जंगल तो इसकी खूबसूरती में जान डाल देते हैं।

Gokarna:

आप शांति से बीच के किनारे अपनी वेकेशन मनाना चाहते है तो गोकर्ण आपके लिए बेस्ट ऑप्शन। यहां जाने का समय मार्च से अक्टूबर तक है । क्योंकि इन दिनों वहां ह्यूमिडिटी कम होती है और आप आराम से घूम सकते हैं। दूसरे शब्दों में गोकर्ण , गोवा का एक अच्छा विकल्प है आरामदायक जगह के साथ कम भीड़ वाली जगह भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images Quotes गीता जयंती आज दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश कोट्स और गीता से सार हिंदी में

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited