UPSC Civil Services Vacancy 2023: सिविल सर्विसेज के 3400 पदों पर भर्ती जल्द, केंद्र सरकार ने की घोषणा

UPSC Civil Services Vacancy 2023: सिविल सर्विसेज की तैयार कर रहे उम्मीदवारों को केंद्र सरकार का शानदार तोहफा है। हाल ही में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस अधिकारियों के 3400 पदों पर भर्ती की जाएंगी।

UPSC Civil Services Vacancy 2023

UPSC Civil Services Vacancy 2023: सिविल सर्विसेज के 3400 पदों पर वैकेंसी

UPSC Civil Services Vacancy 2023: सिविल सेवा परीक्षा के लिए दिन दोगुनी रात चौगुनी तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार का शानदार (UPSC Civil Services Vacancy) तोहफा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से (UPSC Civil Services Recruitment) एक है। इसके लिए हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, लेकिन सीटें सीमित होने के कारण महज कुछ ही उम्मीदवारों का सपना पूरा हो पाता है।

वहीं इस बीच केंद्र सरकार ने सिविल सर्विसेज यानी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस के पदों पर भर्ती का बड़ा अपडेट (UPSC Civil Services Job) दिया है। उन्होंने कहा कि, इस वर्ष कुल 3400 से पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

UPSC Civil Services Vacancy: सिविस सर्विसेज के 3400 पदों पर वैकेंसीबीते दिन राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि, भारतीय प्राशसनिक सेवा के कुल 3000 से अधिक पदों की रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कुल 1,365 पद, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 703, भारतीय वन सेवा (IFS) के 1042 पद और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 301 पद शामिल हैं।

बैठक के बाद निर्धारित होती है वैकेंसीबता दें संघ लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईएफएस के पदों पर भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। राज्य मंत्री ने कहा कि, आईएएस और आईपीएस प्रमोशन कोटा सेलेक्शन कमेटी रिक्तियों पर भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य सरकार के साथ बैठक आयोजित करता है। बैठक के बाद है वैकेंसी निर्धारित की जाती है।

साथ ही उन्होंने पिछले रिकॉर्ड के अनुसार बताया कि, केंद्र सरकार ने सिविल सर्विसेज 2022 में IAS अधिकारियों की वार्षिक भर्ती को बढ़ाकर 180 कर दिया है। वहीं IPS की भर्ती सीएसई 2020 से बढ़ाकर 200 कर दी गई है। जबकि IFS की वैकेंसी 2022 में बढ़ाकर 150 लकर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited