भारत को बांटकर देखने की विचारधारा आपकी है, न कि हमारी...सिंधिया ने किया पुराने बॉस राहुल पर वार

एक समय राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले पूर्व कांग्रेस नेता सिंधिया ने राहुल और कांग्रेस को घेरते हुए कई सवाल दागे। साथ ही कहा कि हमारे प्रधानमंत्री पर पूरा देश भरोसा करता है।

Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia: संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही बहस के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज विपक्ष पर निशाना साधते हुए इंडिया ब्लॉक का मजाक उड़ाया। सिंधिया ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों को इस पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कल प्रधानमंत्री पर किए गए जुबानी हमलों का भी जवाब दिया। एक समय राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले पूर्व कांग्रेस नेता सिंधिया ने कहा, कल राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है। इस प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर को दुनिया से जोड़ा है, उनका पूर्वोत्तर से गहरा रिश्ता है। भारत को बांटकर देखने की विचारधारा आपकी है, न कि हमारी।

ये भी पढ़ें- No-Trust Motion: राहुल गरजे, शाह बरसे...आज पीएम मोदी देंगे संसद में जवाब, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री 140 करोड़ भारतीयों के दिलों में बसते हैं

सिंधिया ने कहा, मैंने संसद में 20 साल बिताए हैं, लेकिन मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। देश के सर्वोच्च पद पर बैठा व्यक्ति, प्रधानमंत्री जो 140 करोड़ भारतीयों के दिलों में बसता है, विपक्ष उसके लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल करता है। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान उन्होंने लोकसभा में कहा कि मेरा मानना है कि वे नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए संसद के सामने नहीं तो देश की जनता के सामने माफी मांगनी होगी। यह अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर के बारे में नहीं है, यह एक बहाना है जिसके तहत वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर मणिपुर की स्थिति पर एक संवेदनशील बयान दिया, लेकिन वे इस बात पर अड़े हैं कि उन्हें संसद के अंदर बोलना होगा।

सिंधिया बोले, नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह ने क्यों लिया था मौन

उन्होंने कहा, गृह मंत्री अमित शाह कहते रहे कि वह चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष ने 17 दिनों तक संसद की कार्यवाही बाधित की। सिंधिया ने सवाल किया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. मनमोहन सिंह ने 1993 और 2011 में मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के दौरान मौन की शपथ क्यों ली थी। यह दोमुंही राजनीति, सुविधा की राजनीति नहीं तो क्या है? उन्होंने राजद सांसद मनोज कुमार झा पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया में एक प्रोफेसर हैं जो नैतिकता और मूल्यों की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने भ्रष्टाचार में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह उनका चरित्र है।

आज कांग्रेस, तृणमूल और वाम दलों ने हाथ मिलाया

जैसे ही विपक्षी सांसद विरोध में वॉकआउट करने लगे, सिंधिया ने कहा कि देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब वे संसद से भी बाहर जा रहे हैं। उन्होंने यूपीए शासन के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पैदा हुई आप पर कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस, तृणमूल और वाम दलों ने हाथ मिला लिया है। यह उनकी वास्तविकता है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव की राजद और नीतीश कुमार की जदयू के एक साथ आने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वे संविधान बचाने की बात करते हैं, उन्हें पहले बताना चाहिए कि क्या वे अपने आदर्श बचा सकते हैं। उनके दिल नहीं मिलते, उनकी पार्टियां एक हो गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात समझिए वजह

अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह

आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

RG Kar Case CBI ने नहीं किया अपना काम आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात

RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह

गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश गृह मंत्री बोले - आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना

गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited