नेहा सिंह राठौर का गाना 'का बा' अखिलेश यादव को पसंद, बोले- यूपी से बीजेपी बाहर बा

सियासत में मुद्दे गढ़े जाते हैं या मिल भी जाते हैं। लोककलाकार नेहा सिंह राठौर को यूपी में का बा गीत पर पुलिस ने नोटिस थमाया तो एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश य़ादव भी मैदान में कूद पड़े और कहा कि अब तो यूपी से बीजेपी बाहर बा।

akhilesh yadav_yogi adityanath

अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

नेहा सिंह राठौर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। लोकसंगीत के जरिए वो सामाजिक कुरीतियों और सरकारी व्यवस्था पर प्रहार करती हैं। उनका का बा फेम गाना सुर्खियों में है। इस टाइटल के जरिए वो बिहार, यूपी और गुजरात सरकार पर तंज कस चुकी हैं। हाल ही में जब कानपुर में एक ब्राह्नण परिवार के आशियाने को जिला प्रशासन की तरफ से गिराने की कोशिश में दो लोगों की मौत हुई तो वो एक बार नए अंदाज में का बा गाया और उसके बाद यूपी पुलिस धमक पड़ी। यूपी पुलिस ने नोटिस जारी कर सात सवाल पूछे हैं और कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो कार्रवाई की जाएगी। इन सबके बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा।

सपा ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि

यूपी में का बा

यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा

यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा

यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा

यूपी में कारोबार का बंटाधार बा

यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा

यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा

यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा

यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा

नेहा सिंह राठौर से यूपी पुलिस के सात सवाल

  • क्या आप वीडियो में खुद हैं, स्पष्ट करें
  • अगर आप खुद वीडियो में हैं तो नेहा सिंह राठौर चैनल और ट्विटर खाता पर क्या आपकी ई मेल आई से गाने को अपलोड किया गया।
  • क्या neha singh rathore channel @nehafolksinger आप का है, यदि हां तो क्या आप इसका उपयोग करती हैं।
  • क्या वीडियो में जिस गीत को गा रही हैं वो आपके द्वारा लिखा गया है।
  • यदि गीत आपने लिखा है तो क्या आप प्रमाणित करती हैं
  • यदि गीत को किसी और ने लिखा है तो क्या आपने इसकी पुष्टि की है।
  • क्या आपको पता है कि इससे समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

बिहार की बेटी, यूपी की बहू

नेहा सिंह राठौर से जब पूछा जाता है कि वो इस तरह के गाने क्यों गाती हैं तो उसके जवाब में उन्होंने कहा था कि अगर व्यवस्था से सवाल नहीं पूछा जाएगा तो सवाल किससे करेंगे। वो आखिर उन्हीं मुद्दों को उठाती हैं जिसका हवाला दे सरकारें अपनी पीठ थपथपाती है। जब उनसे पूछा गया कि आखिर आप मोदी और योगी पर ही सवाल क्यों खड़े करती हैं तो जवाब था कि जो लोग इस तरह का सवाल करते हैं उनका चश्मा वैसा ही है। बता दें कि नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली हैं और यूपी के अंबेडकरनगर जिले में ससुराल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited