टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवार्ड का शानदार आगाज,बदलाव के सूत्रधारों का सम्मान
Times Now Amazing Indians Awards 2023: अमेजिंग इंडियंस अवार्ड उन आम भारतीयों की असाधारण उपलब्धियों को लोगों के सामने लाने की पहल है। जिनकी कोशिशों से समाज पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे 500 से अधिक व्यक्तियों के उल्लेखनीय सफर को इसने मंच दिया है।
टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड 2023
Times Now Amazing Indians Awards 2023: टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड का आगाज हो गया है। कार्यक्रम की शुरूआत गणमान्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन से हुई। अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड के तहत उन आम लोगों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपनी इच्छा शक्ति से विपरीत परिस्थितियों में लोगों को नई दिशा दी है। इस बार कृषि, पशु कल्याण, शिक्षा, पर्यावरण और जलवायु, खाद्य प्रबंधन और पोषण, बालिका और महिला अधिकार सशक्तिकरण, स्वास्थ्य , चिकित्सा और क्लीनिकल असिस्टेंट, ग्रामीण विकास, स्वच्छता और जल, मलिन बस्ती देखभाल, शेल्टर मैनेजमेंट और बेहतरी के लिए तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाली हस्तियों की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है।
इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं। अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड एक ऐसा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच है, जो उन आम लोगों की अदम्य भावना, इच्छाशक्ति का जश्न मनाता है जिन्होंने समाज के लिए नि:स्वार्थ रूप से असाधारण कार्य किए हैं। समारोह के दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इसरो के चंद्रयान-3 मिशन के परियोजना निदेशक डॉ. वीरामुथुवेल, आदित्य-L1 मिशन के परियोजना निदेशक डॉ. निगार शाजी को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड क्यों है खास
अमेजिंग इंडियंस अवार्ड उन आम भारतीयों की असाधारण उपलब्धियों को लोगों के सामने लाने की पहल है। जिनकी कोशिशों से समाज पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे 500 से अधिक व्यक्तियों के उल्लेखनीय सफर को इसने मंच दिया है, जिन्होंने अपने साहस, मजबूत संकल्प और अटूट भावना के जरिए एक विरासत तैयार की है। इस मौके पर टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने कहा है कि 'अमेजिंग इंडिया' समाज में बदलाव के लिए शानदार काम कर रहे गुमनाम नायकों को सामने लाने का एक प्रयास है।
समाज के प्रति असाधारण करुणा एवं चेतना रखने वाले इन साधारण मनुष्यों-व्यक्तियों के बारे में केवल देशावासियों को ही नहीं बल्कि दुनिया में बसे हर भारतीयों को जानना चाहिए। ये वही लोग हैं जो विकास, समावेशिता, अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहे हैं। ये एक ऐसे आधार का निर्माण कर रहे हैं जिस पर हम ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जो न सिर्फ भारतीयों के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व का विषय होगा।
जूरी के सदस्य
अमेजिंग इंडियन अवॉर्ड के लिए एक बेहद प्रतिष्ठित जूरी का गठन किया गया। जिसमें जनरल एम. एम. नरवणे (पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम (आरईटीडी), पूर्व थल सेनाध्यक्ष, भारतीय सेना), प्रसून जोशी (चेयरमैन, मैककैन वर्ल्डग्रुप एशिया पैसिफिक और सीईओ और सीसीओ, मैककैन वर्ल्डग्रुप इंडिया) , रितेश अग्रवाल (संस्थापक और ग्रुप सीईओ, OYO), आनंद कुमार (संस्थापक, सुपर 30), डॉ. एस रंगराजन (पूर्व निदेशक इसरो, एमसीएफ, आईस्ट्रैक और सैटकॉम) और सोनम वांगचुक (सोशल रिफॉर्मिस्ट, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता) शामिल हैं। इन सदस्यों ने अर्न्स्ट एंड यंग (प्रोसेस पार्टनर) द्वारा मूल्यांकन के लिए अपनाई गई अखिल भारतीय स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से विजेताओं का चयन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 विधायक ले रहे मंत्रीपद की शपथ, देखिए पूरी लिस्ट
US Mysterious Drone: अमेरिका के आसमान में कौन उड़ा रहा है रहस्यमयी ड्रोन, कोई समझ रहा प्लेन तो कोई UFO
संभल मुद्दे पर सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को आज तक नहीं मिली सजा
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited