रची जा रही साजिश: 15 अगस्त पर पीएम के संबोधन के दौरान हो सकती है नारेबाजी, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Independence Day Security Review: स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर कुकी व मैतेई समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री जब लाल किले से देश को संबोधित कर रहे होंगे, उस दौरान भी सरकार विरोधी तत्वों द्वारा नारेबाजी की जा सकती है। खुफिया एजेंसियों को इस बारे में इनपुट मिले हैं।

15 August Security Review

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मणिपुर हिंसा पर हो सकता है प्रदर्शन

Independence Day Security Review: स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भी मणिपुर हिंसा का मामला छाया रह सकता है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर कुकी व मैतेई समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री जब लाल किले से देश को संबोधित कर रहे होंगे, उस दौरान भी सरकार विरोधी तत्वों द्वारा नारेबाजी की जा सकती है।

इस इनपुट के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और निगरानी बढ़ा दी गई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली की सुरक्षा तैयारियों को लेकर खुफिया एजेंसियों एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस के साथ आरपीएफ के अधिकारी भी शामिल थे।

देश की छवि धूमिल करने की कोशिश

एक अधिकारी ने बताया, बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के बाद दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। ऐसे में किसी भी प्रतिकूल घटना का देश की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि देश विरोधी तत्वों द्वारा ऐसे अहम मौकों पर विरोध प्रदर्शन का सहारा लेकर देश की छवि खराब की जाती है।

सोशल मीडिया के जरिए खराब किया जा सकता है माहौल

एक अधिकारी ने बताया, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया के बारे में भी चेतावनी दी है। कहा गया है कि कट्टरपंथी इसका इस्तेमाल लोगों को संगठित करने, प्रतिष्ठित लोगों को धमकियां देने और देश विरोधी गतिविधियों के लिए कर सकते हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा चर्चा किए गए अन्य प्रमुख मुद्दों में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तान स्थित ऑपरेटिव का मामला भी शामिल था, जिसने अपने सहयोगियों को दिल्ली में कुछ स्थानों की रेकी का निर्देश दिया था, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी और दिल्ली का मुख्यालय भी शामिल था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited