Sarwan Singh Pandher: 'किसानों के खून से होली खेलना चाहती है सरकार...' सरवन सिंह पंढेर बोले- कहीं ऐसा न हो कि हम आपा खो दें
Kisan Andolan Farmer Leader Sarwan Singh Pandher: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार एक हाथ आगे बढ़ाएगी तो किसान दो हाथ आगे बढ़ाने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आना चाहिए और एमएसपी पर कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त कर देना चाहिए।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर
Kisan Andolan Delhi: हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए कमर कस ली है। किसानों का कहना है कि या तो सरकार एमएसपी पर हमारी मांग को पूरा करे या फिर उन्हें दिल्ली जाने दिया जाए। इस समय करीब 14000 किसान 1200 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ पंजाब-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर राजधानी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बड़ा बयान दिया है।
सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि केंद्र सरकार अर्धसैनिक बलों के द्वारा किसानों के खून से होली खेलना चाहती है। उन्होंने कहा, हमने अपनी ओर से बहुत प्रयास किए और बैठक में गए, लेकिन बात नहीं बनी। उन्होंने कहा, सरकार को हमारी मांगे मान लेनी चाहिए।
हमारी ओर से नहीं होगा कोई प्रहार
पंढेर ने कहा, हमारा प्रयास रहेगा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ें। सरकार को बैरीकेट्स हटा लेने चाहिए और किसानों के पक्ष में फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर केंद्र सरकार एक हाथ आगे बढ़ाएगी तो किसान दो हाथ आगे बढ़ाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, जिस तरह से अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, हम नहीं चाहते कुछ ऐसा हो। हम अपनी तरफ से कोई प्रहार नहीं करेंगे, लेकिन सरकार को ध्यान में रखना चाहिए कि कहीं हम आपा न खो बैठें।
पीएम मोदी से की अपील
इस दौरान पंढेर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि वे आगे आएं और कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त कर दें। उन्होंने कहा, हरियाणा के गावों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, हमने ऐसा क्या अपराध किया है? उन्होंने कहा, हमने सरकार से कहा है कि वो चाहें तो हमें मार सकती है, लेकिन किसानों पर इस तरह का अत्याचार न करें। हमें दिल्ली जानें दें, यह हमारा अधिकार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited