CJI चंद्रचूड़ बोले-ले रहा हूं वीगन डाइट, करता हूं योगा...कोविड के दौरान पीएम मोदी से बातचीत का किस्सा किया बयां

सीजेआई ने आयुष दवाओं के असर के बारे में भी अपना अनुभाव साझा करते हुए बताया कि उन्होने कोविड 19 के दौरान एलोपैथिक दवाएं बिल्कुल नहीं ली थीं।

CJI DY Chandrachud

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी दिनचर्या, भोजन और स्वास्थ्य को लेकर अहम बातें साझा कीं। आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष केंद्र (AYUSH Holistic Wellness Centre) के उद्घाटन के वक्त उन्होंने बताया कि किस तरह वह स्वास्थ्य और खान-पान को लेकर सचेत हैं। सीजेआई ने उस दौर का किस्सा भी बयां किया जब उन्हें कोविड-19 संक्रमण हुआ था और पीएम मोदी ने उन्हें फोन किया था।

आयुष दवाओं के असर के बारे में भी बतायासीजेआई ने आयुष दवाओं के असर के बारे में भी अपना अनुभाव साझा किया। सीजेआई ने कहा, कोविड फैलने के बाद से मैं आयुष से जुड़ा हुआ हूं। मुझ पर बहुत बुरा हमला हुआ था और प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया और कहा, पता लगा कि आप कोविड से पीड़ित हैं और मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे लगता है कि आप बीमार हैं, लेकिन हम सब कुछ करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, एक वैद्य हैं जो आयुष में सचिव भी हैं और मैं उनके साथ आपकी बातचीत की व्यवस्था करूंगा। वो आपको दवा भेज देंगे।

सीजेआई बोले, कोरोना के दौरान आयुष दवाएं लीं

सीजेआई ने कहा, जब मैं कोविड से पीड़ित था तो मैंने आयुष से दवा ली। दूसरी और तीसरी बार जब मुझे कोविड हुआ, तो मैंने बिल्कुल भी एलोपैथिक दवा नहीं ली। सभी न्यायाधीश, उनके परिवार और सुप्रीम कोर्ट के 2000 से अधिक स्टाफ सदस्य, मैं उनके बारे में बहुत चिंतित हूं क्योंकि उन्हें न्यायाधीशों जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। मैं चाहता हूं कि उनके पास जीवन का एक समग्र पैटर्न हो। मैं मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को धन्यवाद देना चाहता हूं।

वीगन डाइट का पालन करता हूंसाथ ही सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, मैं योग करता हूं। मैं वीगन डाइट का पालन करता हूं, पिछले पांच महीनों में मैंने पूरी तरह से वीगन डाइट का ही पालन किया है और मैं इसे जारी रखूंगा। मैं जीवन के समग्र पैटर्न पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं जो इसके साथ शुरू होता है आप खाते क्या हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited