Hindi Samachar 11 नवंबर: राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषी रिहा, दक्षिण को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस
Hindi Samachar 11 November, 2022: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राजीव गांधी हत्या मामले में नलिनी श्रीहरन और आर पी रविचंद्रन सहित शेष छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया है। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए कड़ा विरोध जताया है। इस मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल एक दूसरे के आमने सामे आ गए थे।
पढ़ें दिन भर की अहम खबरें
Hindi Samachar 11 November: राजीव गांधी के छह दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया। वहीं शुक्रवार को पीएम मोदी ने देश की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन बेंगलुरु से चेन्नई के बीच चलेगी। दक्षिण भारत में चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। हिमाचल में शनिवार को वोट डाला जाएगा, जिसकी तैयारियां चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है। इस चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर कांग्रेस नाराज, जयराम रमेश बोले-अस्वीकार्य है SC का फैसला
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने नलिनी श्रीहर समेत सभी 6 दोषियों को रिहा करने के आदेश दिया। शीर्ष अदालत का यह फैसला कांग्रेस को नागवार गुजरा। फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि अदालत का यह फैसला अस्वीकार्य एवं पूरी तरह से गलत है। पढ़ें पूरी खबर
Bengaluru: दक्षिण को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत गौरव ट्रेन को भी PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
स्वदेशी तकनीकी से बनी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएसआर बेंगलुरु स्टेशन से शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन एमजीआर बेंगलुरु से चेन्नई सेंट्रल के बीच चलेगी। इसके साथ ही केएसआर बेंगलुरु-वाराणसी, भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर पीएम ने रवाना किया। पढ़ें पूरी खबर
Himachal Election: इन सीटों पर लगी हैं सबकी नजरें, कहीं बागी बिगाड़ रहे खेल तो कहीं रिकॉर्ड बनाने की हो रही तैयारी
हिमाचल प्रदेश में कल यानि कि शनिवार (12 नवंबर 2022) को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इस वोटिंग से पहले प्रचार का शोर भले ही थम गया हो, लेकिन अभी भी वोटों के जोड़ तोड़ का खेल जारी है। इसी बीच सभी की निगाहें उन सीटों पर लगी हैं, जहां कई नामी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। साथ ही जहां बागी पार्टियों का खेल बिगाड़ने में लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर
खेरासान से पीछे हटने को रूस की हार के रूप में दिखा रहा पश्चिमी मीडिया, जानिए क्या है प्रोपगैंडे का सच
यूक्रेन से लेकर अमेरिका और NATO अब तक रूसी परमाणु हमले के खौफ से सहमे हुए थे। अब खेरसॉन से रूसी सेना के पीछे हटने के फैसले ने उन्हैं हैरत में डाल दिया है। वो दिखावे के तौर पर भले ही इसे पुतिन की पहली हार के रूप में दिखा रहे हैं। अपनी जीत बता रहे हैं लेकिन भीतर ही भीतर डरे भी हुए हैं कि खेरसॉन से रूसी सेना का पांव उखड़ने के बाद पुतिन कौन से घातक शिकारी दांव चलने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुरी खबर! मूडीज ने कम किया भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान
दुनियाभर में बढ़ती महंगाई और मंदी की आशंकाओं के बीच देशों की आर्थिक वृद्धि दर पर काफी चर्चा हो रही है। चालू वित्त वर्ष (FY 2022-23) की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में 13.5 फीसदी की दर से वृद्धि हुई थी। अब आगे की तिमाहियों के लिए तरह- तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। साख निर्धारण, जोखिम विश्लेषण समेत अन्य वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी मूडीज (Moody's) ने भी अनुमान व्यक्त किया है। पढ़ें पूरी खबर
मृत्यु के बाद Siddhaanth Vir Surryavanshi का आखिरी पोस्ट वारयल, फैंस को दिया था खास मैसेज
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्दांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया। इस बीच एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आखिरी पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फैंस को खास संदेश दिया था। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी इस पोस्ट में लोगों को खाने की अहमियत समझाते दिखे थे। पढें पूरी खबर
T20 World Cup: सेमीफाइनल में हार के बाद रमीज राजा ने उड़ाई टीम इंडिया की खिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट के अंतर से करारी हार के बाद टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गई। इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही और खिल्ली भी उड़ रही है। ऐसे में फाइनल में पहुंच चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने टीम इंडिया की खिल्ली उड़ाई है। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
'किरेन रिजिजू ने लोकसभा में मुझे खुलेआम धमकाया', महुआ मोइत्रा ने IPU को लिखी चिट्ठी
Allu Arjun Released : रात जेल में काटने के बाद से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, प्रशंसकों में भारी उत्साह
कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भागा गोवा में जमीन हड़पने के मामलों का आरोपी, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल
दिल्ली की महिलाओं के लिए कब शुरू हो रही है प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना? CM आतिशी ने किया ये ऐलान
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited