Ayodhya में 'लता मंगेशकर चौक' का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, स्वर कोकिला के 'जन्मदिन' पर सौगात-Video

अयोध्या के सरयू तट पर स्थित नया घाट चौराहे पर बुधवार को निर्माणाधीन स्वर कोकिला लता मंगेशकर चौक में 40 फीट लंबी वीणा को स्थापित किया गया। करीब 14 टन वजन की वीणा प्रतिमा को चौक के प्लेटफार्म पर फिक्स करने के लिए क्रेन की सहायता लेनी पड़ी। अब यह चौराहा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

LATA MANGESHKAR Ayodhya

लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन 28 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा होना है

अयोध्या में सुर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के अवसर पर लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन 28 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाना है इस अवसर पर लता मंगेशकर परिवार के भी लोग मौजूद रहेंगे अयोध्या के साधु संत व बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे लता मंगेशकर चौक की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी तैयारियों का जायजा लेते हुए प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है नए घाट चौराहे का नाम अब लता मंगेशकर चौराहे के नाम से जाना जाएगा

स्थानीय निवासी अमित शर्मा ने बताया कि सुर कोकिला लता मंगेशकर जी ने भगवान श्री राम के बहुत से गीत गाए हैं उनके नाम से लता मंगेशकर चौक बनने के बाद अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा अयोध्या के लिए बहुत अच्छा होगा

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर 7.9 करोड़ बजट रिलीज हुआ हैसीएम योगी आदित्यनाथ के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर 7.9 करोड़ बजट रिलीज हुआ है। अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के मुताबिक नया घाट पर बनने वाले लता मंगेशकर चौक का निर्माण कार्य लता मंगेशकर के जन्मदिन 28 सितंबर तक पूरा हो जाएगा। विशाल वीणा का निर्माण करने वाले पदमश्री से सम्मानित मूर्तिकार राम सुतार ने बताया कि इसके निर्माण में 2 माह लगे हैं।

मां सरस्वती की तस्वीर भी इस पर उकेरी गई हैवीणा पर खूबसूरत डिजाइन की गई है। मां सरस्वती की तस्वीर भी इस पर उकेरी गई है। उन्होंने बताया कि यह वीणा लता मंगेशकर के मधुर गायन का संदेश भी देगी। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के प्रमुख चौराहे को लता मंगेशकर के नाम से विकसित करने की घोषणा की थी। अयोध्या नगर निगम ने सीएम की मंशा के मुताबिक नया घाट चौराहे का नामकरण लता मंगेशकर के नाम से करके विकसित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited