बीजेपी एमपी जनार्दन मिश्रा की अजीब सलाह, आप चाहे शराब पीजिए या गुटका खाइए पानी बचाएं

यह बात सच है कि देश के अलग अलग हिस्सों में पानी की कमी है। लेकिन यदि पानी बचाने के लिए शराब पीने की सलाह दे तो क्या कहेंगे। मध्य प्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कुछ इसी तरह का संदेश दिया है।

janardan mishra

जनार्दन मिश्रा, मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद

मध्य प्रदेश के रीवा संसदीय सीट से बीजेपी सांसद है जनार्दन मिश्रा। सांसद साहब अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। बयानों की उसी कड़ी में उन्होंने पानी बचाओ का संदेश दिया। लेकिन पानी बचाने के संदेश में जो तर्क पेश किए या सुझाव दिया वो ज्यादातर लोगों के गले नहीं उतर रही है। सांसद साहब कहते हैं कि चाहे शराब पीजिए, थिनर सूघों लेकिन पानी बचाओ। यही नहीं वो कहते हैं कि पानी तेजी से खत्म हो रहा है। इसे बचाने की जरूरत है। आप गुटका खाइए, शराब पीजिए, थिनर सूघिंए, सुलेशन का इस्तेमाल कीजिए आयोडेक्स खाइए लेकिन पानी बचाने के महत्व को समझिए।

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अजीबोगरीब बयान के लिए मशहूर

जनार्दन मिश्रा कहते हैं कि अगर कोई सरकार कहे कि वो वाटर टैक्स को हटा देगी तो आप कहिए कि वॉटर टैक्स मत हटाओ उसके बदले बिजली टैक्स समेत दूसरे टैक्स को हटा दो। हाल ही में वो अपने खुले हाथों से टॉयलेट की सफाई करते नजर आए थे। सांसद साहब इससे पहले भी इसी तरह के काम और बयान देवे के लिए सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि 15 लाख के नीचे तक के लेन देन को वो भ्रष्टाचार नहीं मानते हैं। हां अगर कोई लेन देन 15 लाख या उसके ऊपर हो तो शिकायत करिए और उसके लिए वो जरूर लड़ाई लड़ेंगे। उनके इस बयान पर जब बवाल हुआ तो सफाई दी कि उनके बयान का अर्थ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना नहीं था बल्कि वो तंज कस रहे थे। वो समाज की सच्चाई बयां कर रहे थे कि किस तरह मूल्यों का क्षरण हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited