Vijay Devrakonda की इस बात पर फिदा हैं Rashmika Mandanna, कहा- 'उसके जितना मुझे किसी ने सपोर्ट नहीं किया..'

Rashmika Mandanna on Vijay Devrakonda: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा का रिलेशन बीते काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अब रश्मिका ने विजय संग अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने विजय को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया है। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

Rashmika Mandanna on Vijay Deverakonda

Rashmika Mandanna on Vijay Deverakonda

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Rashmika Mandanna on Vijay Devrakonda Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devrakonda) का रिलेशन बीते काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अब रश्मिका ने विजय संग अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा है कि दोनों बीते काफी समय से एक साथ रिलेशनशिप में हैं। पहले तो यह भी दावा किया जा रहा था कि फरवरी के महीने में दोनों की सगाई होने वाली है। हालांकि विजय की टीम से इस खबर को नकार दिया था। अब रश्मिका ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में विजय को लेकर काफी कुछ कहा है। उन्होंने विजय को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया है।

यह भी पढ़ें-Poonam Pandey Death: संभावना सेठ ने पूनम पांडे की मौत पर जताया अचरज, कहा- 'उसने सर्विकल कैंसर पर कभी कुछ नहीं कहा..'

सिर्फ इतना ही नहीं रश्मिका ने बताया कि उनकी पूरी जिंदगी में विजय से ज्यादा किसी और ने उन्हें इतना सपोर्ट नहीं मिला है। आइए रश्मिका मंदाना के बयान पर एक नजर डालते हैं।

विजय के बारे में क्या बोलीं रश्मिका?

विजय के बारे में बात करते हुए रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू में कहा,'विजू और मैं एक साथ बड़े हुए हैं। इसलिए मैं अभी अपने जीवन में जो कुछ भी करती हूं, उसमें उनका योगदान है। मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें उनकी सलाह लेती हूं। मुझे उनकी राय चाहिए। वह हां में हां मिलाने वाले व्यक्ति नहीं हैं। वह सही बात करते हैं। यह अच्छा है...यह अच्छा नहीं है...मैं यह सोचता हूं...यह नहीं सोचता। उन्होंने मेरा सपोर्ट किया है मेरे पूरे जीवन में किसी और इंसान से काफी ज्यादा। इसलिए, मैं उनका सम्मान करती हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited