Lalit Parimoo: ‘शक्तिमान’ में अपने किरदार के लिए आज भी हैं सबकी पसंद, मना रहें हैं अपना 58वां जन्मदिन
Lalit Parimoo Birthday Special: फिल्म हैदर और मुबारका में काम कर चुके ललित परिमू को आज भी लोग टीवी सीरियल शक्तिमान में निभाए गए अपने किरदार से पहचानते हैं। आज 28 सितंबर 2022 को ललित अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।
शक्तिमान फेम ललित परिमू आज 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- शक्तिमान फेम ललित परिमू का आज जन्मदिन हैं।
- ललित परिमू आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- ललित परिमू एक्टर के साथ-साथ एक लेखक भी है।
Lalit Parimoo Birthday Anniversary: 'शक्तिमान', एक ऐसा टीवी शो जो आज भी 90 के दशक के लोगों के लिए बचपन की सबसे खास मेमोरी की तरह है। इस सीरियल और इसके किरदारों को लोगों से खूब प्यार भी मिला। इस सीरियल से यकीनन जिसे सबसे अधिक प्रसिद्धि मिली वह शक्तिमान और किल्विष थे। हालांकि इसके अलावा अगर इस सीरियल से किसी को याद किया जाता है तो वह है ललित परिमू द्वारा निभाया गया डॉ जैकाल का किरदार। उन्हें शक्तिमान के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक माना जाता था।
आज 28 सितंबर 2022 को ललित परिमू अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों से आपको रूबरू करवाते हैं।
कई टीवी सीरियल्स में कर चुके हैं काम
ललित शक्तिमान के अलावा भी कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। जिनमें 'सीआईडी', 'रिश्ते व 'केसरिया आदि टीवी शो शामिल हैं। हालांकि आज भी उन्हें लोग शक्तिमान में निभाए गए उनके किरदार से पहचानते हैं। टीवी शो में काम करने के अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं लेखक भी हैं ललित
ललित कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जिनमें 'हैदर' और 'मुबारकां' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। फिल्मों के साथ ही वह वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में वह नजर आ चुके हैं। ललित एक ऑल राउंडर हैं जो अपने आप को केवल एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रखते हैं। वह एक्टर के साथ-साथ एक लेखक भी हैं जो 'मैं मनुष्य हूं' किताब लिख चुके हैं।
ललित अपनी हेल्थ पर भी काफी ध्यान रखते हैं, स्वस्थ रहने के लिए वह रोजाना योग करने में विश्वास रखते हैं। बावजूद इसके वह महामारी के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि वह कोरोना से रिकवर करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही ललित ने उन लोगों के लिए भी एक एक्टिंग संस्थान शुरू किया है जो एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Toxic: यश-कियारा कर रहे थे टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं एक्सक्लूसिव पिक्स
YRKKH Spoiler 12 December: अभिरा-अरमान का तलाक कराएगा मनीष, रुही से मुंह मोड़ने लगा खुद का बच्चा
Pushpa 2 Hindi Box Office Day 7: अल्लू अर्जुन ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, 'पुष्पा 2' बनी हिन्दी सिनेमा की फास्टेस्ट 400 करोड़ी मूवी
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म Don में Shah Rukh Khan संग काम करने पर कसा तंज? बोलीं- 'मेरे लिए को-एक्टर नहीं काम जरूरी..'
Crime Patrol एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे की मौत, हत्या के आरोप में दो दोस्त हुए गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited