TBMAUJ Box Office Collection Day 2: शाहिद-कृति की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, की छप्परफाड़ कमाई

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। जहां पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फीकी दिखी तो वहीं दूसरे दिन इसने झंडे गाड़ दिये।

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने दूसरे दिन की अच्छी कमाई

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने दूसरे दिन की अच्छी कमाई

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी से भरी इस फिल्म को समीक्षक ही नहीं बल्कि लोगों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन की युनीक लव स्टोरी को भी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) में खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि पहले दिन जहां मूवी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी दिखाई दी तो वहीं दूसरे दिन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Twitter Review: परफेक्ट रॉम-कॉम है शाहिद-कृति की फिल्म, लोगों ने कहा 'सुपरहिट'

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) ने दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि फिल्म डबल डिजिट का आंकड़ा छूने में अभी भी पीछे रह गई। कृति सेनन और शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने ओपनिंग पर 7.2 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था। दोनों दिनों की कमाई मिलाकर फिल्म अभी तक 16.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) के दूसरे दिन का कलेक्शन देख कहा जा सकता है कि रविवार को फिल्म की कमाई में बड़ी उछाल देखने को मिलेगी। बता दें कि केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। मूवी की बात करें तो इसमें धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिका अदा की है। फिल्म में कृति सेनन ने एक रोबोट का किरदार निभाया है। इतना ही नहीं, इसके आखिर में जाह्नवी कपूर भी एंट्री मारती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited