Chhatrapati Sivaji Maharaj फिल्म का पहला पोस्टर आया सामने, नितिन गडकरी ने रिलीज किया फिल्म का पहला लुक

Chhatrapati Sivanji Maharaj Movie Poster: भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Sivanji Maharaj) का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह बिग बजट पैन इंडिया फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज होने वाली है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 बताई जा रही है।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie Poster out

Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie Poster out

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Chhatrapati Sivanji Maharaj Movie Poster: छत्रपति शिवाजी महाराज, भारतीय इतिहास के सबसे बेहतरीन योद्धाओं में से एक हैं। इनका नाम हर भारतीय बड़े गर्व के साथ लेता है। अब इस महापुरुष के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है। जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट आज 16 फरवरी 2024 को सामने आ गया है। भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Sivanji Maharaj) का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह बिग बजट पैन इंडिया फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज होने वाली है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 बताई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह करने वाले हैं, जो इस फिल्म के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गुस्से में Abhishek Bachchan ने बहन नव्या के काट दिए थे बाल, फिर जया ने यूं की थी बेटी की मदद

फिल्म का नाम द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Sivanji Maharaj ) रखा गया है। फिलहाल फिल्म की कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। हालांकि इसको लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं। आइए यहां फिल्म के मोशन पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।

रिलीज हुआ छत्रपति शिवाजी महाराज का मोशन पोस्टर

छत्रपति शिवाजीराजे भोसले भारत के एक महान राजा थे जिन्होंने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी। इसी वजह से भारतीय इतिहास में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं। अब उनके जीवन पर बन रही फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited