गुस्से में Abhishek Bachchan ने बहन नव्या के काट दिए थे बाल, फिर जया ने यूं की थी बेटी की मदद

अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। नव्या नवेली के पॉडकास्ट में श्वेता नंदा ने भाई से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि अभिषेक और मेरे बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद उसे कहीं से कैंची मिली और उसने मेरे बाल काट दिए।

shweta and abhi

Shewta Nanda and Abhishek Bachchan (credit pic: instagram)

हर भाई-बहन की तरह अभिषेक और श्वेता के बीच में भी जमकर झगड़े होते थे जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन घर पर नहीं होने थे। अभिषेक और श्वेता में जितना प्यार उतना ही तकरार भी होती है। श्वेता ने हाल ही में बताया कि गुस्से में उनके भाई ने झगड़े के दौरान बाल काट दिए थे। श्वेता ने इसका खुलासा नव्या नंदा नेवली के पॉडकास्ट What the Hell Navya में किया है। श्वेता की ये बात सुनकर जया बच्चन हंसने लगती हैं।

ये भी पढ़ें- Dalljiet Kaur ने तलाक की खबरों के बीच उठाया बड़ा कदम, सोशल मीडिया से किया पति निखिल पटेल का पत्ता साफ

श्वेता बताती हैं कि उस दिन मम्मी -पापा किसी काम से बाहर गए हुए थे। हम दोनों के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। उसे पता नहीं कहां से कैंची मिल गई और उसने मेरे बाल काट दिए। इसके बाद तुम्हारी नानी ने मेरे बालों को पिन से सेट किया ताकि मेरे कटे हुए बाल दिखाई ना दें। अभिषेक और श्वेता अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति प्याक दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

अमिताभ को पसंंद हैं बच्चन परिवार की लेडीज के लंबे बाल

नव्या ने शो में खुलासा किया कि नाना अमिताभ बच्चन को बच्चन परिवार की लेडीज के छोटे बाल नहीं पसंद हैं। उन्हें लंबे बाल पसंद हैं। जया ने बताया कि अमिताभ बच्चन सरसों का तेल बतौर मॉश्चराइजर यूज करते थे। बिग बी बच्चों को भी सरसों का तेल लगाने के लिए कहते थे। पॉडकास्ट में तीनों ब्यूटीज ने कई दिलचस्प खुलासे किए। नव्या अपने पॉडकास्ट में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात करती हैं। ये पॉडकास्ट नव्या के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited