Salman Khan ने 33 साल बाद मिलाया Bhagyashree संग हाथ!! जानें किस फिल्म में दिखेंगे दोबारा साथ
Bhagyashree and Bhumika joins Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भाग्श्री और भूमिका चावला की एंट्री हो गई है। सलमान खान ने इन दोनों ही हीरोइनों के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में डिलीवर की हैं।
Salman Khan ने 33 साल बाद मिलाया Bhagyashree संग हाथ
इंडिया टुडे की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान और भाग्यश्री फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में दोबारा काम करने के लिए तैयार हैं। भाग्यश्री और सलमान खान की जोड़ी को दर्शकों ने 33 साल पहले मैंने प्यार किया में देखा था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं। भाग्यश्री के बच्चे अब बड़े हो गए हैं और वो दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में भाईजान ने उनका हाथ थामने का फैसला लिया है। सलमान खान की किसी का भाई, किसी की जान में भाग्यश्री का अहम किरदार होगा।
किसी का भी किसी की जान में भूमिका चावला की भी हुई एंट्री
सलमान खान की ईद 2023 पर रिलीज होने वाली मूवी किसी का भाई किसी की जान में केवल भाग्यश्री ही नहीं बल्कि भूमिका चावला (Bhumika Chawla) की एंट्री भी हुई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भाईजान की अपकमिंग मूवी में भूमिका चावला भी अहम किरदार प्ले करती दिखाई देंगी। सलमान खान और भूमिक चावला ने तेरे नाम जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दर्शकों को दी है। किसी का भाई किसी की जान में दर्शक तेरे नाम की जोड़ी को दोबारा एन्जॉय करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited