Gadar 2 Controversy: सिंगर उत्तम सिंह ने 'गदर 2' के मेकर्स के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- मुझे बिना पूछे मेरे गानों का इस्तेमाल हुआ
Gadar 2 Controversy: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के गाने को लेकर सिंगर उत्तम सिंह ने मेकर्स से नारजगी जताई है। सिंगर का कहना है कि फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल मुझसे बिना पूछा किया गया। ये क्या सही बात है।
Uttam Singh gadar 2(credit pic: instagram)
Gadar 2 Controversy: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म जल्द 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म में तारा सिंह और सकीना की आगे कहानी को दिखाया गया है। पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म के गाने उड़ जा काले कावा और मैं निकला गड्डी ले को रिक्रिएट किया गया है। फिल्म के ये दोनों गाने भी सुपरहिट रहे। लोगों को गाने का रिक्रिएटड वर्जन काफी पसंद आया है। इन दोनों गाने के ओरिजिनल सिंगर उत्तम सिंह ने मेकर्स पर नाराजगी जताई है।
ये भी पढ़ें- King Of Kotha Box Office Collection Day 1: दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा को मिली धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
उत्तम सिंह ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि गदर 2 के मेकर्स ने मुझे कॉल करके नहीं बुलाया। मेरी कॉल करके लोगों से काम मांगने की आदत नहीं है। उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं फिल्म के बैकग्राउंड में भी मेरी कंपोजिशन का इस्तेमाल हुआ है। क्या उन्हें ऐसा करने से पहले एक बार मुझसे नहीं पूछना चाहिए था।
गदर 2 के मेकर्स से नाराज है उत्तम सिंह
उत्तम सिंह फिल्म के मेकर्स से काफी नाराज है। सिंगर के इन दोनों गाने को मिथुन ने रिक्रिएट किया है। सिंगर के इन आरोपों पर मेकर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गदर 2 ने अभी तक 418. 90 करोड़ की कमाई कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited