'ब्रह्मास्त्र 2' में रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाएंगी ये हसीना !! नाम जानकर फैन्स को लगेगा झटका

Deepika Padukone in Brahmastra 2: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही 'ब्रह्मास्त्र 2' में दीपिका पादुकोण शिवा की मां अमृता की भूमिका निभाएंगी। ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म से एक क्लिप साझा की है, जिसमें दीपिका पादुकोण को एक बच्चे को हाथ में लिए हुए देखा जा सकता है।

Brahmastra

Brahmastra

Deepika Padukone in Brahmastra 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही 'ब्रह्मास्त्र 2' को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां फिल्म में देव का किरदार निभाने के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार 'ब्रह्मास्त्र 2' में रणबीर कपूर की मां का किरदार कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण निभाने जा रही हैं। जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो अफवाहें थीं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शिवा की मां अमृता की भूमिका निभाएंगी। कई फैन्स ने दावा किया था कि उन्होंने फिल्म में एक्ट्रेस का चेहरा देखा था। ऐसे में अब एक क्लिप सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दीपिका पादुकोण अमृता के रूप में नजर आ रही हैं।

ट्विटर पर दीपिका पादुकोण की एक क्लिप वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में अमृता को अपने हाथों में शिव को पकड़े हुए दिखाया गया है। ओटीटी पर ब्रह्मास्त्र पार्ट वन देखने वाले फैन्स ने यह क्लिप साझा की। इस क्लिप में आप दीपिका पादुकोण का चेहरा देख सकते । साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस 'ब्रह्मास्त्र 2' में अमृता की भूमिका निभाएंगी। यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'आज मैंने दूसरी बार 'ब्रह्मास्त्र' देखी। मैंने पहले दीपिका पादुकोण को नोटिस नहीं किया था। लेकिन इस बार इतना साफ था कि वह फिल्म में हैं! वो दूसरे पार्ट में दिखाई देंगी।' दूसरे यूजर ने लिखा, '3डी की वजह से यह सिनेमाघरों में क्लियर नहीं था लेकिन यह दीपिका है।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण के पास इन दिनों एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का टीजर शाहरुख खान के जन्मदिन पर जारी किया गया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited