CM को ब्लैकमेल कर भाजपा ने सरकार बनाई- नागालैंड में BJP पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष, कर्नाटक-एमपी की दिलाई याद

Nagaland Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को नागालैंड में भाजपा पर जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होंने उन दलों की आलोचना की जिन्होंने पिछले 2o वर्षों में नागालैंड पर शासन किया है। नागालैंड में 27 फरवरी को 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा और वोटों की गिनती 2 मार्च को होनी है।

mallikarjun kharge

नागालैंड में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Nagaland Election 2023: नागलैंड विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। उससे पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटी हुई है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगा। खड़गे ने कहा के भाजपा ने सीएम को ब्लैकमेल करके सरकार बनाई है।

सत्ताधारी पार्टियों पर बरसे खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुमुकेदिमा के दिफूपर गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 साल से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य को लूटा है। अब समय आ गया है कि नागालैंड के लोगों को न्याय मिले और ऐसी सरकार हो जो लोगों के लिए काम करे।

बीजेपी पर हमला

खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी ने सीएम को ब्लैकमेल करके सरकार बनाई है। सिर्फ यहां ही नहीं छह से सात राज्यों में उन्होंने विधायकों पर दवाब बनाकर सरकार बनाई है। कर्नाटक में हमारी बहुमत की सरकार थी। वहां उन्होंने विधायकों को खरीदकर सरकार बना ली। एमपी, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भी भाजपा ने ऐसा ही किया था।

खड़गे ने किए बड़े वादे

खड़गे ने हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह पार्टी के सत्ता में आने पर नगालैंड में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का भी वादा किया। सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बढ़ावा देने के अलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो 3000 रुपये प्रति माह वृद्धावस्था पेंशन, शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण, जॉब कार्ड धारकों को मनरेगा के तहत 100% मजदूरी का भुगतान, उच्च शिक्षा के लिए 0% पर ऋण की गारंटी देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited