Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की उम्मीदें टूटी! 42 सीटों पर कोई समझौता करने के मूड में नहीं हैं ममता बनर्जी

West Bengal Politics: दावे किए जा रहे थे कि ममता बनर्जी फिर से विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ जाने का मन बना रही हैं, कांग्रेस को ऑफर दे रही हैं। मगर पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के टीएमसी के रुख में बदलाव नहीं है।

Mamata Banerjee Vs Congress

कांग्रेस से समझौता करने के मूड में नहीं ममता बनर्जी।

Lok Sabha Chunav: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी उठापटक तेज होती जा रही है। माना जा रहा है कि चुनावी तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन INDIA की मुसीबत पहले ही बढ़ चुकी है। ममता बनर्जी ने कांग्रेस की उम्मीदों को झटका दिया, जिसके बाद से ही सियासी रुख बदलने लगा है। हालांकि अब ऐसा दावा किया जा रहा था कि सीएम ममता फिर से विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ जाने का मन बना रही हैं, कांग्रेस को ऑफर दे रही हैं। हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है।

कांग्रेस से समझौता करने के मूड में नहीं ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस संग उनकी पार्टी कोई समझौता करने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट, असम की कुछ सीट और मेघालय की एक सीट पर चुनाव लड़ने के रुख में ‘कोई बदलाव नहीं’ आया है।

टीमएसी-कांग्रेस के गठजोड़ को कर दिया खारिज

ओ ब्रायन का यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया है कि कांग्रेस जल्द ही तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट समझौते को अंतिम रूप दे देगी। ऐसे दावे किए जा रहे थे कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के लिए दो सीटें ऑफर की हैं, जबकि पहले पार्टी सिर्फ एक सीट देने को राजी थी। वहीं, मेघायल और असम में टीएमसी ने कांग्रेस से एक-एक सीट मांगी है। हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच मेघालय की तुरा सीट को लेकर बात अटकी है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस ये सीट ममता बनर्जी की पार्टी को नहीं देना चाहती है।

क्या फिर शुरू हुई टीएमसी-कांग्रेस के बीच बातचीत?

कांग्रेस और ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया गठबंधन) का हिस्सा हैं। दोनों दलों के बारे में कहा जा रहा था कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए सीट बंटवारे को लेकर उनकी बातचीत फिर से शुरू हो गई है।

'बंगाल की सभी 42 सीट पर चुनाव लड़ेगी टीएमसी'

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता ओ ब्रायन ने कहा, 'कुछ हफ्ते पहले...पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल बंगाल की सभी 42 सीट पर चुनाव लड़ रही है। हम असम में कुछ सीट और मेघालय में तुरा लोकसभा सीट से भी लड़ने पर विचार कर रहे हैं। इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।'

इससे पहले दिन में सूत्रों ने कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच चर्चा चल रही है तथा इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने असम में दो और मेघालय में एक सीट मांगी है, जिस पर चर्चा जारी है।

विपक्षी गठबंधन INDIA को नहीं मिली खुशखबरी

पश्चिम बंगाल से विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के लिए खुशखबरी नहीं आई। मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के रुख नरम पड़ने के दावों को खोखला साबित कर दिया गया है। मतलब साफ है कि कांग्रेस और टीएमसी दोनों अलग-अलग ही लोकसभा चुनाव लड़ने का प्लान तैयार कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited