Astronaut Prashant Nair: कौन हैं प्रशांत नायर? जिनको मिलेगा 40 साल बाद अंतरिक्ष में जानें का मौका

ISRO Gaganyaan Mission Prashant Nair Education: इसरो के गगनयान मिशन के लिए सैकड़ों पायलट का टेस्ट लिया गया। इनमें से चार पायलट को अंतरिक्ष में जाने का मौका मिला है। इन चार अंतरिक्ष यात्रियों में एक नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर का भी है।

Prashant Niar

एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर

Astronaut Prashant Nair Education: इसरो के नए मिशन गगनयान को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम का ऐलान कर दिया है। इन 4 एस्ट्रोनॉट्स का नाम शुभांशु शुक्ला, अंगद प्रताप, प्रशांत नायर और अजित कृष्णन है। इन चार अंतरिक्ष यात्रियों में एक नाम केरल के प्रशांत नायर का भी है।

चंद्रयान 3 और आदित्य एल 1 मिशन की कामयाबी के बाद इसरो अपने नए मिशन की शुरुआत करने जा रहा है। इसरो के मिशन गगनयान के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम सामने आ गए हैं। गगनयान मिशन में एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर ग्रुप कैप्टन हैं। आइए जानते हैं एस्ट्रोनॉट नायर कौन हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है।

कौन हैं एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर?

गगनयान मिशन में ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर का पूरा नाम प्रशांत बालाकृष्णन नायर है। प्रशांत केरल के पलक्कड के नेनमारा के रहने वाले हैं। वो एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के रूप में कार्यरत हैं। प्रशांत नायर को मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए रूस में ट्रेनिंग दी गई थी।

NDA से किया ग्रेजुएशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से ग्रेजुएशन किया है। वो एक प्रशिक्षित फाइटर पायलट हैं। प्रशांत ने अलबामा में यूएस एयर कमांड और स्टाफ कॉलेज से पहली रैंक के साथ ग्रेजुएशन किया है।

प्रशांत बी नायर साल 1999 में कमीशन अधिकारी के तौर पर एयरफोर्स में शामिल हो गए। गगनयान मिशन के लिए उन्होंने रूस में ट्रेनिंग ली है। इसके अलावा, उन्होंने बेंगलुरु के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र में भी ट्रेनिंग ली है।

कैसे हुआ सेलेक्शन?

इसरो के गगनयान मिशन के लिए सैकड़ों पायलट्स का टेस्ट लिया गया था। इसमें लास्ट में 12 पायलट का सेलेक्शन हुआ। सेलेक्ट होने वाले पायलट्स को इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) के सेलेक्शन के लिए चुना गया। इसके बाद कई राउंड का टेस्ट होने के बाद चार पायलट का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ। इनमें एक नाम प्रशांत बी नायर का भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited