Pharmacist Courses, Jobs, Salary: फार्मेसी में कैसे बनाएं करियर, जानें शैक्षणिक योग्यता, कोर्स और सैलरी से लेकर पूरी जानकारी
Pharmacist Courses, Jobs, Salary: आप पूरे देश में फार्मेसिस्ट डे मनाया जा रहा है। ऐसे में यदि आप भी फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। यहां यहां आप फार्मेसिस्ट के लिए कोर्सेज, शैक्षणिक योग्यता, नौकरी और सैलरी से लेकर पूरी जानकारी विस्तार से जान सकते हैं।
Pharmacist Courses, Eligibility, Jobs, Salary: फार्मेसी में कैसे बनाएं करियर, जानें क्वालिफिकेशन, जॉब्स और सैलरी
Pharmacist Courses, Jobs, Salary:फार्मेसिस्ट को दवाइयों और औषधियों का ज्ञाता कहा जाता है। आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड फार्मेसिस्ट डे मनाया जा (Pharmacist Courses After 12th) रहा है। इस दिन को मनाने की शुरुआत आज से ठीक 23 वर्ष पहले साल 2000 में फार्मास्युटिकल फेडरेशन ने इस्तांबुल में की थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य फार्मेसिस्ट की भूमिका को विश्व स्तर पर मान सम्मान दिलाना व लोगों को जागरूकर (TOP Pharmacy Colleges In India) करना है। बता दें फार्मेसी की फील्ड काफी व्यापक है, इस क्षेत्र में नौकरी की अपार (Pharmacy Coures Eligibility) संभावनाएं हैं। ऐसे में दवाई के क्षेत्र में जिनकी रुचि है वो इस क्षेत्र में अपना करियर आजमा सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी के लिए तमाम रास्ते खुल जाएंगे।
बता दें आए दिन सरकारी दवाई कंपनियों व अस्पतालों में फार्मेसिस्ट के पदों पर बंपर भर्ती निकालती है। यहां आवेदन करने के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन अनिवार्य होता है। ऐसे में यदि आप भी फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यहां आप फार्मेसी के क्षेत्र में करियर स्कोप, क्वालिफिकेशन और सैलरी से लेकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Pharmacist Courses After 12th: 12वीं के बाद फार्मेसी में कैसे बनाएं करियरयदि आप सीपीएमटी और नीट की परीक्षा क्वालीफाई किए बिना फार्मेसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बैचलर ऑफ फार्मेसी करना होगा। बता दें यह एक चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम होता है। इसके लिए आपको BITSAT की परीक्षआ क्वालीफाई करना होगा। इसके अलावा तमाम प्राइवेट विश्वविद्यालय फार्मेसी में बैचलर व डिप्लोमा कोर्स कराते हैं। यहां आप दाखिला ले सकते हैं।
Pharmacy Courses After 12th, Grduation: यहां देखें टॉप फार्मेसी कोर्सेज
कोर्स | कोर्स की अवधि |
बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Farma) | 3-4 साल |
फार्मेसी में डिप्लोमा (D.Farma) | |
मास्टर्स ऑफ फार्मेसी (M.Farma) | 2 साल |
एमबीए इन फार्मेसी | 2 साल |
डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (Pharma D) | 4 से 5 साल |
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च (दिल्ली)
- महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश)
- जादवपुर विश्वविद्यालय (कोलकाता)
- बिरला प्रोद्योगिकी संस्थान (रांची)
- पीएसजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी (कोयंबटूर)
फार्मेसी कोर्सेज बी.फार्मा, बैचलर ऑफ फार्मेसी, मास्टर्स ऑफ फार्मेसी या एमबीए इन फार्मेसी में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद ही आप यहां एडमिशन के लिए पात्र होंगे।
Pharmacy Courses Eligibility: फार्मेसी कोर्सेज के लिए योग्यतायदि आप 12वीं कक्षा के बाद फार्मेसी का कोर्स करना चाहते हैं, तो अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं में बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
एम फार्मा के लिए योग्यताएमफार्मा के लिए उम्मीदवारों के पस किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीफार्मा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
Pharmacy Courses Fees Structure: फार्मेसी कोर्सेज के लिए फीसफार्मेसी कोर्स यानी बी फार्मा, एम फार्मा, डी फार्मा के फीस की बात करें, तो सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में इसके लिए अलग अलग फीस निर्धारित किया गया है। सरकारी कॉलेजों में बी फार्मा के फीस की बात करें तो, यहां आपको प्रति वर्ष मात्र 15 से 40 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं प्राइवेट कॉलेजों में अलग अलग फीस निर्धारित किया गया है।
Pharmacist Jobs: फार्मेसी के बाद करियर कैसे बनाएंयदि आप फार्मेसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि देश की तमाम सरकारी व प्राइवेट कंपनियां आए दिन सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों व दवाई की कंपनियों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करती हैं। वहीं तमाम फार्मास्यूटिकल कंपनियों के खुल जाने के बाद रिसर्च एंड डेवलपमेट सेक्टर में फार्मासिस्ट की मांग तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा आप बी. फार्मा करने के बाद खुद का मेडिकल स्टोर या दवाओं की रिसर्च की भी कंपनियां खोल सकते हैं।
Pharmacist Salary: सैलरीफार्मासिस्ट की सैलरी की बात करें तो आमतौर पर फार्मासिस्ट को नियुक्ति के तुरंत बाद ट्रेनिंग में 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। वहीं रिसर्च के क्षेत्र में करी 40 से 42 हजार रुपये महिने मिलते हैं। साथ ही एक्सपीरियंस के साथ सैलरी भी बढ़ती है जाती है। यह उन क्षेत्रों में से एक है जिसमें नौकरियां ज्यादा और लोग कम हैं। ऐसे में नौकरी के विकल्प ज्यादा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UPUMS Multiple Posts Result 2024 Declared: बिग अपडेट! जारी हुआ यूपीयूएमएस स्टेनोग्राफर और मेडिकल ऑफिसर समेत मल्टीपल पोस्ट का रिजल्ट
CBSE 10th Hindi Sample Paper: सीबीएसई 10वीं हिंदी का सैंपल पेपर जारी, जानें कितने MCQs और लॉन्ग क्वेश्चन, देखें
CRPF Constable Final Result 2024 OUT: सीआरपीएफ में कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी, 6779 पास, यहां करें चेक
UP Board Model Paper 2025: जारी हुआ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का मॉडल प्रश्न पत्र, यहां करें डाउनलोड
SSC GD Final Result 2024 OUT: घोषित हुआ एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited