BSEB Bihar Board Exam: छात्राओं को हाईवे पर लगानी पड़ी दौड़, तब जाकर पहुंचीं बोर्ड एग्जाम सेंटर

Bihar Board, BSEB Exam: बिहार एजुकेशन बोर्ड की ओर से आयोजित हो रहीं परीक्षा के लिए कई छात्राएं एक परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे यानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ती नजर आईं। बिहार में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए छात्राओं को एनएच पर करीब 2 किलोमीटर तक के लिए दौड़ना पड़ गया।

Girl student run for 2km on Highway for Bihar Board Exam

बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए 2 किलोमीटर भागी छात्रा

BSEB Bihar Board Exam: बिहार में छात्राओं का एक ग्रुप परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ता नजर आया। जाम के कारण छात्राओं को एनएच पर करीब दो किलोमीटर दौड़ना पड़ा। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों को कैमूर में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा देनी थी। देर होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होने के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र की ओर भागना पड़ा।

एनएच 2 पर दौड़ती लड़कियों का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जल्द ही, वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने खामियों के लिए प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

मामला एनएच-2 मोहनिया का है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाके में जाम की समस्या को एक हफ्ते से उठाया जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि ट्रैफिक जाम कुछ घंटे बाद हटाया जा सका। मोहनिया क्षेत्र में बोर्ड के 11 परीक्षा केंद्र हैं।

कैमूर के जिला शिक्षा अधिकारी सुमन शर्मा ने टीओआई को बताया कि विभाग के अधिकारियों के साथ हर बैठक में ट्रैफिक जाम का मामला उठाया जाता है. उन्होंने जाम के लिए सड़क पर घटिया निर्माण कार्य को जिम्मेदार ठहराया।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा 14 फरवरी, 2023 को शुरू हुई और बीएसईबी 10वीं डेट शीट के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा 22 फरवरी, 2023 तक होगी। कक्षा 12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा पूरी हो चुकी है और छात्र उम्मीदवार अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited