Aftab Amin Poonawalla : कौन हैं आफताब अमीन पूनावाला? प्रेमिका को 35 टुकड़ों में काटने से नहीं कांपा हाथ
Aftab Amin Poonawalla : श्रद्धा महाराष्ट्र की वसई की रहने वाली थी। वह साल 2019 में आफताब के साथ एक कॉल सेंटर में काम करती थी। पुलिस के मुताबिक श्रद्धा का परिवार उनके इस रिश्ते के खिलाफ था। परिवार के विरोध देखते हुए श्रद्धा एवं आफताब पहले नैगांव और फिर दिल्ली आ गए। बताया जाता है कि श्रद्धा, आफताब से शादी करना चाहती थी लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था।
सलाखों के पीछ है आफताब अमीन पूनावाला।
- पिछले छह महीने से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था आफताब अमीन पूनावाला
- अमेरिकी क्राइम सीरिज देखने के बाद अपनी प्रेमिका की हत्या की साजिश रची
- श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर 300 लीटर के फ्रीज में रखा और फिर टुकड़ों को ठिकाने लगाया
Who is Aftab Amin Poonawalla : अपनी लिव-इन प्रेमिका श्रद्धा वॉकर की बर्बर तरीके से हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला के झकझोर देने वाले इस करतूत से पूरा देश सन्न है। लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि कि कोई प्रेमी इस तरह का वहशी एवं दरिंदा हो सकता है कि अपने साथ रहने वाली किसी लड़की के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दे। इस जघन्य अपराध के लिए आफताब को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। करीब छह महीनों तक पुलिस को चकमा देने वाला आफताब सलाखों के पीछे है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लॉक अप में उसकी चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है।
महाराष्ट्र की वसई की रहने वाली थी श्रद्धा
श्रद्धा महाराष्ट्र की वसई की रहने वाली थी। वह साल 2019 में आफताब के साथ एक कॉल सेंटर में काम करती थी। पुलिस के मुताबिक श्रद्धा का परिवार उनके इस रिश्ते के खिलाफ था। परिवार के विरोध देखते हुए श्रद्धा एवं आफताब पहले नैगांव और फिर दिल्ली आ गए। बताया जाता है कि श्रद्धा, आफताब से शादी करना चाहती थी लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था और इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। एक दिन उसने श्रद्धा की हत्या कर दी। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसने श्रद्धा के शव को टुकड़े कर उसे 300 लीटर के फ्रिज में रखा। पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए वह शव के टुकड़ों को महरौली के जंगलों में फेंकता रहा। इस दौरान उसने अपने दोस्तों एवं पड़ोंसियों गुमराह भी किया। इतेने शातिर तरीके से गुनाह को अंजाम देने वाला आफताब आखिर है कौन, आइए इसके बारे में जानते हैं-
- आफताब अमीन पूनावाला वसई वेस्ट के यूनिक पार्क का रहने वाला है। इसके परिवार में इसके माता-पिता और छोटा भाई है। आफताब की मां गृहणी और पिता जूतों के होलसेल व्यापारी हैं।
- आफताब ने वसई के सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल में पढ़ाई की है।
- पूनावाला ने मुंबई के एलएस राहेजा कॉलेज से बीएमएस की डिग्री ली एवं ग्रेजुएशन किया।
- बताया जा रहा है कि उसने सांताक्रूज कॉलेज से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की भी पढ़ाई की लेकिन इस कोर्स को उसने बीच में छोड़ दिया।
- पेशे से पूनावाला एक फूड ब्लागर है। इंस्टाग्राम पर वह 'हंगरी चोकरो' नाम से एक फूड ब्लॉग चालात है।
- दिल्ली आने से पहले आफताब और श्रद्धा वसई वेस्ट के संस्कृति कॉम्पलेक्स के रीगल अपार्टमेंट में रहते थे।
- मुंबई में काम करते हुए आफताब एवं श्रद्धा एक दूसरे के करीब आए। श्रद्धा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी। दोनों के परिवार उनके इस रिश्ते से खुश नहीं थे। परिवार के विरोध के चलते ये दोनों मुंबई से दिल्ली आ गए। दिल्ली में दोनों महरौली के छतरपुर इलाके में एक किराए के अपार्टमेंट में रहने लगे।
बहुत शातिर निकला आफताब
पुलिस ने कहा कि आधी रात को पॉली बैग में शरीर के अंगों को पैक करके बाहर निकलने वाले आरोपी आफताब ने सावधानीपूर्वक इस आधार पर योजना बनाई कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द से जल्द सड़ना शुरू हो जाता है और इसी के अनुरूप शरीर के हिस्सों को निपटाया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने जिन इलाकों में शव के टुकड़ों को फेंकने की जानकारी दी, वहां से 13 टुकड़े बरामद किये गए हैं, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि क्या ये पीड़िता से जुड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
कोलकाता में महिला ने अपने जीजा का 'प्रपोजल' ठुकराया गुस्से में उसका सिर धड़ से अलग कर डाला
Bengaluru Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद अब हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी-ससुर पर टॉर्चर के आरोप
गुवाहाटी में रास उत्सव के दौरान महिला से बलात्कार, 8 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद असम पुलिस का एक्शन
संभल में मस्जिद से लेकर मदरसे तक सरकार को लगा रहे चूना, आम लोगों की तो पूछिए ही मत, 250 से 300 घरों पर पड़ा छापा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited