Jharkhand: पति और रिश्तेदार के सामने महिला का 6 लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
Jharkhand: पीड़ित महिला के पति की ओर से पुलिस को दिए बयान के मुताबिक जब वह उसे घर वापस जाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था तो छह लोग मोटरसाइकिल पर वहां आए और उसे और एक रिश्तेदार को बुरी तरह पीटा। इसके बाद फिर उसकी पत्नी को पास की एक जगह पर ले गए, जहां उन्होंने उसका गैंगरेप किया।
पति और रिश्तेदार के सामने महिला का 6 लोगों ने किया गैंगरेप। (सांकेतिक फोटो)
- झारखंड में 22 साल की महिला का गैंगरेप
- पति और रिश्तेदार के सामने महिला का 6 लोगों ने किया गैंगरेप
- पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
Jharkhand: झारखंड के पलामू जिले में एक 22 साल की महिला के साथ उसके पति और रिश्तेदार के सामने छह लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार घटना बकोरिया भलुआही घाटी के पास सतबरवा पुलिस स्टेशन के पास के इलाके में हुई।
पति और रिश्तेदार के सामने महिला का 6 लोगों ने किया गैंगरेप
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में ससुराल में कहासुनी के बाद महिला पैदल ही पड़ोसी लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में अपने पिता के घर के लिए निकली।रात करीब 8 बजे के आसपास उसका पति और उसके परिवार का एक सदस्य मोटरसाइकिल पर उसकी तलाश में गए और उसे सतबरवा पुलिस स्टेशन के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर उसे लापरवाही से चलते हुए देखा।
पीड़ित महिला के पति की ओर से पुलिस को दिए बयान के मुताबिक जब वह उसे घर वापस जाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था तो छह लोग मोटरसाइकिल पर वहां आए और उसे और एक रिश्तेदार को बुरी तरह पीटा। इसके बाद फिर उसकी पत्नी को पास की एक जगह पर ले गए, जहां उन्होंने उसका गैंगरेप किया। महिला के पति और रिश्तेदार ने ये सब देखा।
पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
जब तक वह घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक आरोपी उसकी मोटरसाइकिल से उसकी पत्नी को दूसरे स्थान पर ले जाने लगे थे। लेकिन जब मोटरसाइकिल ने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी तो महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी। स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए आए और दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। कथित घटना के बाद एसपी ने कहा कि दो आरोपियों को रविवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चार अन्य को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
संभल में मस्जिद से लेकर मदरसे तक सरकार को लगा रहे चूना, आम लोगों की तो पूछिए ही मत, 250 से 300 घरों पर पड़ा छापा
गाजियाबाद की सोसायटी में सुसाइड, तंगी से जूझ रहे अकाउंटेंट ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने तेज की जांच, पत्नी को 3 दिनों में दर्ज कराना होगा बयान, घर पर नोटिस चिपकाया
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited