भिवानी बोलेरो कांड में मोनू मानेसर के खिलाफ FIR, आखिर कौन है वो, ओवैसी ने भी साधा निशाना
भिवानी बोलेरो केस में बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछा कि आखिर कार्रवाई कब होगी।
मोनू मानेसर का आया नाम
हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारु में 16 फरवीर को एक जली हुई बोलेरो मिली। पुलिस को जानकारी मिली और जब बोलेरो के अंदर को झांक देखा गया तो दो कंकाल भी मिले। अब सवाल यह था कि कंकाल किसका है। इस बीच यह जानकारी सामने आई कि राजस्थान के भरतपुर जिले से दो युवकों को अगवा किया जिसमें बजरंग दल से जुड़े लोग शामिल थे। बजरंग दल के कुछ लोगों ने पहले अगवा किया और हरियाणा ले जाकर हत्या कर दी। इस मामले में बजरंग दल के मोनू मानेसर पर आरोप लगाया गया है। हालांकि बजरंग दल का इससे इनकार है। इस बीच एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े और सवाल किया कि मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई कब होगी। हालांकि हरियाणा पुलिस का कहना है कि डीएनए जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कंकाल किसका है। बता दें जुनैद नाम के शख्स पर गोतस्करी के पांच मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने मोनू मानेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कौन है मोनू मानेसर
मोनू का नाम मोहित है और वो हरियाणा के मानेसर का रहने वाला है। 10-12 साल से वो बजरंग दल से जुड़ा है। गौतस्करों के खिलाफ उसका नाम मुखर तौर पर आता रहा है। इस शख्स पर एक युवक को गोली मारने का आरोप है हालांकि पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ओवैसी ने इस मुद्दे को भी उठाया है। इन सबके बीच मोनू मानेसर का नाम सामने आने पर उसने वीडियो जारी कर खुद को पाक साफ बताया। उसने अपनी सफाई में कहा कि जिस समय वारदात की बात सामने आई है उस समय उसकी कोई भी टीम मौजूद नहीं थी। बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।
इस मामले में अपहृत जुनैद और नासिर के चाचा ने दर्ज शिकायत में बताया है कि दोनों किसी काम से हरियाणा के फिरोजपुर निकले थे। उन्हें एक शख्स ने बताया कि बोलेरो सवार कुछ लोगों ने मारपीट के बाद अगवा किया। आगे वो बताता है कि गोपालगढ़ के पीरुका के जंगल में पहुंचा और वहां कार के टूटे शीशे मिले। कार में हरियाणा के श्रीकांत, मोनू, रिंकू सैनी और लोकेश सिंगला थे। बता दें कि पुलिस ने इस केस में आईपीसी की धारा 143, 365, 367, 368 के तहत केस दर्ज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Bengaluru Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद अब हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी-ससुर पर टॉर्चर के आरोप
गुवाहाटी में रास उत्सव के दौरान महिला से बलात्कार, 8 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद असम पुलिस का एक्शन
संभल में मस्जिद से लेकर मदरसे तक सरकार को लगा रहे चूना, आम लोगों की तो पूछिए ही मत, 250 से 300 घरों पर पड़ा छापा
गाजियाबाद की सोसायटी में सुसाइड, तंगी से जूझ रहे अकाउंटेंट ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने तेज की जांच, पत्नी को 3 दिनों में दर्ज कराना होगा बयान, घर पर नोटिस चिपकाया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited