सचिन बिश्नोई के बाद अब इन अपराधियों का नंबर, अलग-अलग देशों में छिपे हैं ये गैंगस्टर

Sachin Bishnoi News : दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सचिन बिश्नोई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 10 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया। सचिन की गिरफ्तारी अवैध हथियार मामले में हुई है। वह मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है। पूछताछ में सचिन कई अहम राज उगल सकता है।

Gangster Sachin Bishnoi

अजरबैजान के बाकू से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है सचिन बिश्नोई।

Sachin Bishnoi : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड का मास्टरमांइड सचिन बिश्नोई मंगलवार को भारत लाया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सचिन को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाई। सचिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई का भांजा है। सिद्धू की हत्या के कुछ दिनों बाद सचिन फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया। इसके बाद पुलिस इसके पीछे लग गई थी। सचिन का पकड़ा जाना दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है।

मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है सचिन

समझा जाता है कि मूसेवाला की हत्या के बारे में सचिन बड़े खुलासे कर सकता है। दिल्ली पुलिस ने उसे मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 10 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया। सचिन की गिरफ्तारी अवैध हथियार मामले में हुई है। वह मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है। सचिन को दिल्ली लाए जाने पर स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने कहा, 'आज स्पेशल सेल अजरबैजान के बाकू से सचिन को प्रत्यर्पित कर यहां ले आई। सचिन एक न्यूज चैनल पर आया था और उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली और व्यवस्था को चुनौती दी।'

बीते 16 महीनों से सचिन के पीछे थी दिल्ली पुलिस

धालीवाल ने बताया कि सचिन को पकड़ने के लिए पुलिस बीते 16 महीनों से काम कर रही थी। सचिन जैसे गैंगेस्टर को पकड़ना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी जरूर है लेकिन ऐसे कई वांछित एवं भगोड़े गैंगस्टर एवं अपराधी हैं जो अभी कानून की पकड़ से दूर हैं। ये गैंगस्टर, माफिया एवं अपराधी अलग-अलग देशों में छिपे हुए हैं। सचिन के बाद ये अपराधी पुलिस की रडार पर हैं। देर-सबेर इन पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। रिपोर्टों की मानें तो दर्जन भर से ज्यादा ये गैंगस्टर एवं अपराधी इन देशों में छिपे हुए हैं-

गैंगस्टर/अपराधीदेश
गोल्डी बराड़अमेरिका
हरजोत सिंह गिलअमेरिका
अनमोल बिश्नोईअमेरिका
अमृत बलअमेरिका
गगनदीप सिंहकनाडा
रामदीप सिंहकनाडा
रिंकू बिहलाकनाडा
सुखदूल सिंहकनाडा
बाबा डल्लाकनाडा
सतबीर सिंहकनाडा
सनोवर ढिल्लोकनाडा
लखबीर सिंहकनाडा
अर्श डल्लाकनाडा
विक्की बराडयूएई
दीप नवांशहरियायूएई
रोहिद गोदारायूरोप
गौरव पटियालआर्मेनिया
जगजीत सिंहमलेशिया
जयकौल सिंहमलेशिया
हरविंदर सिंहपाकिस्तान
सोनू खत्रीब्राजील
सन्नी ख्वाजकेइंडोनेशिया
मनप्रीत सिंहफिलीपींस
हैरी चड्ढाजर्मनी
गुरजंत सिंहऑस्ट्रेलिया
रमनजीत सिंहहांगकांग
कपिल सांगवान उर्फ नंदू बाबालंदन
राशिद केबलवालादुबई
दाऊद इब्राहिमपाकिस्तान
बीते वर्षों में कई अपराधी हुए हैं प्रत्यर्पित

दिल्ली पुलिस अब तक कई अपराधियों एवं गैंगस्टरों को प्रत्यर्पित कराने में सफल हुई है। कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दिसंबर 2022 में दुबई से दिल्ली लाया गया। साल 2016 में छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली से दिल्ली लाया गया। 2002 में अबू सलेम को पुर्तगाल से लाया गया। जबकि यूएई से आफताब अंसारी को लाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited