Private Bus Stand Outside Varanasi City : शहर से बाहर हुए निजी बस स्टैंड, जानें कहां से मिलेगी किस जगह के लिए गाड़ी

Varanasi News: शिव नगरी में हाल के वर्षों में ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ा है। ऊपर से निजी बस चालकों की मनमानी से जाम की समस्या गहरा गई थी। शहरवासियों एवं पर्यटकों को हर दिन जाम से जूझना पड़ रहा था। इससे निजात के लिए निजी बस स्टैंडों को शहर से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब नए-नए स्थल से अलग-अलग शहरों के लिए बसें परिचालित होंगी।

varanasi bus

वाराणसी में चल रही बस। फाइल फोटो

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बस चालकों की मनमानी से प्रभावित हो रहा था ट्रैफिक
  • लेढ़ूपुर से चलेंगी गाजीपुर रूट की बसें
  • रिंग रोड फेज-एक के लालपुर बाइपास के पास से चलेंगी आजमगढ़ के लिए बसें

Varanasi Private Bus Stand Change: वाराणसी को जाम मुक्त रखने के लिए निजी बस स्टैंडों को शहर से बाहर कर दिया गया है। ट्रैफिक विभाग के मुताबिक निजी बस चालकों की मनमानी के कारण शहर के अलग-अलग रूटों पर ट्रैफिक प्रभावित होता था। इस वजह से सभी निजी बस स्टैंड अब मुख्य शहर के बाहर संचालित होंगे। इसके तहत गाजीपुर रूट की बसें आशापुर रेल ओवरब्रिज के उस पार लेढ़ूपुर से परिचालित होंगी। पहले इस रूट की बसें राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय चौका घाट से चलती थीं। इस वजह से चौका घाट पानी टंकी से लकड़ी मंडी तिराहा, अंधरापुल और कैंट तक ट्रैफिक प्रभावित रहता था।

आजमगढ़ की बसें रिंग रोड फेज-एक के लालपुर बाइपास के पास से परिचालित होने लगी हैं। जबकि जौनपुर के लिए बसें शिवपुर रोड से परिचालित की जाएंगी। कैंट मार्ग पर आजमगढ़ और जौनपुर की निजी बसों से ट्रैफिक प्रभावित होता था। ऐसे में स्टैंड को नई जगह शिफ्ट किया गया है। चांदपुर चौराहा से प्रयागराज, सोनभद्र, भदोही के लिए निजी बसें चलाई जाएंगी।

शहर में निजी बसें मिलने पर होगी कार्रवाईइस बारे में डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि दूसरे जनपद के लिए परिचालित होने वाली निजी बसें अब मुख्य शहर के बाहर से चलाई जानी हैं। अगर, शहर में कोई निजी बस मिलेगी तो वह जब्त कर ली जाएगी। उच्च अधिकारी ने निजी बस संचालकों से सहयोग की अपील की। उच्च अधिकारी के मुताबिक निजी बसों के लिए जगह निर्धारित होने पर भी जहां-तहां से बसों का परिचालन किया जा रहा था। अब दावा है कि ट्रैफिक और पुलिस की सख्ती के बाद इन बसों का परिचालन शहर के बाहर निर्धारित स्थल से होने लगा है। इसके बाद शहर में काफी हद तक जाम से निजात मिली है।

सड़क भी होंगी चौड़ीशहर को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। अलग-अलग रूट की आधा दर्जन से अधिक सड़कों के चौड़ीकरण के लिए बजट भी जारी हो गया है। अगले महीने से सड़कों का चौड़ीकरण भी शुरू होना है। इससे जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। फिलहाल कई मार्गों पर सुबह से देर रात तक हर दिन जाम लगा रहता है। इनमें मुख्य रूप से लंका रोड और गोदौलिया रोड पर जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। रोप-वे का संचालन शुरू होने से भी जाम की समस्या हल हो जाएगी।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited