Patna: तेजी से फैल रहा है डेंगू, पटना में 350 से अधिक लोगों को बनाया शिकार
Bihar Dengue Alert: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू ने लोगों को डरा दिया है। पटना में कुल अभी 366 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। अधिकारी ने बताया है कि विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और सभी अस्पताल में डेंगू को लेकर स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही डेंगू से बचने के लिए छिड़काव भी किया जा रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में अभी कुल 366 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। (तस्वीर- Freepik)
Dengue In Patna: राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप इनदिनों लगातार फैलते ही जा रहा है और ऐसे में स्वास्थ विभाग एक्टिव नजर आ रही है, सभी अस्पतालों में स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है। साथ ही डेंगू से बचने के लिए छिड़काव भी किया जा रहा है।
पटना में अभी कुल 366 लोग डेंगू से पीड़ित
जिला स्वास्थ विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधन डॉ विवेक सिंह ने बताया है कि पटना में अभी कुल 366 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। बीते बुधवार ही डेंगू के 70 नए मामले आए हैं। इस समय सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में डेंगू के मामले आते हैं। विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और सभी अस्पताल में डेंगू को लेकर स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं।
अस्पतालों में मुफ्त जांच, इलाज और दवा
सदर अस्पताल में भी 10 बेड डेंगू को लेकर रखे गए हैं, जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी और राज्य स्तर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ विभाग द्वारा बैठक भी की जा रही है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स भी उपलब्ध हैं। सभी अस्पताल में मुफ्त जांच, इलाज और दवा भी मिल रही है और लोगों के बीच प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
लोगों को डेंगू के प्रति किया जा रहा जागरूक
लोगों से पानी इक्कट्ठा न करने को कहा जा रहा है, साथ ही सभी जगह और नाले में एंटी लार्वा छिड़काव भी किया जा रहा है। पटना नगर निगम के कुछ अंचल में डेंगू का प्रकोप ज्यादा है, उसको भी चिन्हित किया गया है। जैसे- पाटलिपुत्रा और बांकीपुर अंचल... वहीं एनएमसीएच अस्पताल में डेंगू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल में डेंगू को लेकर 20 बेड बनाए गए हैं, इनमें 10 पुरुष और 10 महिला बेड हैं। लगभग 20-25 लोग स्वस्थ होकर गए और अभी 7 लोग एडमिट है, सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited