राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर हुई 50: कौन-कौन से बने नए डिस्ट्रिक्ट, देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan Latest News: अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार (चार अगस्त, 2023) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि अब सूबे में जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है, जबकि कुल डिविजन बढ़कर 10 हो गए हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Rajasthan Latest News: राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो गए हैं। सूबे की कैबिनेट ने 17 नए डिस्ट्रिक्ट और तीन नए डिविजन बनाने की मंजूरी दी है। अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार (चार अगस्त, 2023) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि अब सूबे में जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है, जबकि कुल डिविजन बढ़कर 10 हो गए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) अपर्णा अरोड़ा के अनुसार, ‘‘नए जिलों को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा। पहले से ही मौजूद जयपुर और जोधपुर जिलों को चार जिलों जयपुर व जयपुर ग्रामीण और जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण में विभाजित किया गया है अत: जिलों की संख्या 50 रहेगी।’’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि और नए जिले बनाने को लेकर हमारी सोच खुली है और हम मानते हैं कि जितने छोटे जिले बनेंगे उतनी प्रशासनिक क्षमता बढ़ेगी। नए जिलों में अधिकारियों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आइए, जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम हैं:
ये हैं 19 नए जिलेबालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी और शाहपुरा।
कौन सबसे बड़ा और कौन सबसे छोटा जिला?नए जिले बनने के बाद भी जैसलमेर सूबे का सबसे बड़ा जिला है, जबकि दूदू सबसे छोटा जिला है।
33 डिस्ट्रिक्ट पहले थे सूबे मेंश्रीगंगानगर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुनू, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, जोधपुर , अलवर, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और उदयपुर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited